स्पांसरशिप योजना के प्रमाण पत्र देते हुए प्रभारी मंत्री
स्पांसरशिप योजना के प्रमाण पत्र देते हुए प्रभारी मंत्रीPrem Gupta

71 अनाथ बच्चों को प्रभारी मंत्री ने दिए स्पांसरशिप योजना के लाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : प्रवास में आए मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन श्रम विभाग के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा सिंगरौली शासन के साथ सामाजिक संस्थाएं अनाथ बच्चों के पालन पोषण में करें सहयोग।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। कोविड 19 महामारी के दौरान एकल या दोनो अभिभावकों की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों की देख रेख एवं संरक्षण हेतु शासन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आगे आकर इनकी देख-रेख एवं इनके समुचित विकास में अपना सहयोग प्रदान करना आवश्यक है। उक्त आशय का वक्तव्य जिले के प्रवास में आये जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन श्रम विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नीजि स्पांसरशिप अंतर्गत कोविड 19 के दौरान अनाथ हुय बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण के लिए इंडियन रेड क्रास सोसायटी एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि योजना के तहत जहां प्रदेश सरकार के द्वारा अनाथ हुए बच्चों के देख-रेख हेतु आवश्यक कदम उठाए गये हैं। वहीं, प्राईवेट स्पांसरशिप के माध्यम से अनाथ हुये बच्चों के पोषण स्वस्थ्य, शिक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाना है। वहीं, कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जिले के 71 बच्चों को जिले में कार्यरत औद्योगिक ईकाइयों के माध्यम से सहायता राशि दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रति बच्चे 2 हजार रूपये प्रतिमाह बालकों एवं उनके संरक्षकों के संयुक्त खाते में प्रदान की जायेगी।

रेडक्रास सोसायटी ने भेंट किया 71 बच्चों के स्वीकृति राशि का चेक :

कार्यक्रम के दौरान रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन राज मोहन श्रीवास्तव एवं सचिव डी.के मिश्रा के द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को बच्चों के लिए स्वीकृति राशि का चेक भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सिंह एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा अनाथ बच्चों को अपने कर-कमलों द्वारा सहायता राशि स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, चितरंगी विधान सभा के विधायक अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे, निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रावेन्द सिंह, विधायक प्रतिनिधि डीएन शुक्ला, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उपस्थित रहे।

रेडक्रास सोसायटी ने भेंट किया 71 बच्चो के स्वीकृती राशि का चेक
रेडक्रास सोसायटी ने भेंट किया 71 बच्चो के स्वीकृती राशि का चेकPrem Gupta

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com