Shahdol : काली फिल्म लगा कर घूम रहे थे प्रभारी मंत्री, यातायात ने काटा चालान

शहडोल, मध्यप्रदेश : यातायात अमले ने नियमित जांच के दौरान प्रभारी मंत्री के वाहन में लगी काली फिल्म देखी तो उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ा दिया।
काली फिल्म लगा कर घूम रहे थे प्रभारी मंत्री, यातायात ने काटा चालान
काली फिल्म लगा कर घूम रहे थे प्रभारी मंत्री, यातायात ने काटा चालानRaj Express

शहडोल, मध्यप्रदेश। जिले के पालक मंत्री रामखेलावन पटेल जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे थे, इसी दौरान वह भाजपा कार्यकर्ता और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारियों व अन्य लोगों से मेल मुलाकात कर रहे थे, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जगवानी के घर के समीप से जब प्रभारी मंत्री का काफिला निकल रहे था, इसी दौरान यातायात अमले ने नियमित जांच के दौरान प्रभारी मंत्री के वाहन में लगी काली फिल्म देखी तो उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ा दिया।

पुलिस के सामने फेंके रूपये :

यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी और यातायात विभाग के अभिनव राय तथा अन्य कर्मचारियों ने प्रभारी मंत्री के वाहन में लगी काली फिल्म के मामले को लेकर उनका चालान काटा, इस दौरान तमाम प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, भाजपा के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री का चालान तो काटा गया है, लेकिन प्रभारी मंत्री ने पुलिस कर्मियों के सामने 500 का नोट फेंक कर दिया गया।

जिलाध्यक्ष ने मामले को सम्हाला :

मंत्री द्वारा पुलिसकर्मियों को फेंककर दिये गये नोट के बाद जब पुलिसकर्मियों द्वारा यह नोट नहीं उठाई गई तो, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह वाहन पर रखा 500 का नोट उठाया और पुलिसकर्मियों के हाथ में दिया, पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की सर्वत्र सराहना की जा रही है, वहीं यह बात भी सामने आई कि प्रभारी मंत्री ने एक संभ्रांत नागरिक और मंत्री के पद पर रहते हुए चालान कटवाया, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने 500 का नोट पुलिस अधिकारियों के हाथ में न देकर फेंक कर उनके सामने दिए इस बात को लेकर उनकी किरकिरी हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com