मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम: सीएम ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

धार, मध्यप्रदेश। धार में आयोजित मिशनग्रामोदय कार्यक्रम का सीएम ने शुभारंभ कन्यापूजन-दीप प्रज्जवलित कर किया, सीएम ने कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम
मिशन ग्रामोदय कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

धार, मध्यप्रदेश। प्रदेश को शिवराज सरकार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरोदय मिशन के बाद आज मिशन ग्रामोदय के तहत ग्रामीणों को विकास की सौगातें दी, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

धार में आयोजित मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार में आयोजित मिशनग्रामोदय कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया, सीएम ने मिशन_ग्रामोदय कार्यक्रम में मनरेगा के तहत निर्मित 2000 खेल मैदान, 634 पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, मुख्यमंत्री ने आज धार में महाराजा भोज कीं प्रतिमा का अनावरण किया, सीएम चौहान ने यहां उद्यान और धार हाट बाजार सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया है वही सीएम ने कार्यक्रम में PMAY के 5 लाख हितग्राहियों को 2000 करोड़ की राशि विमुक्ति का प्रारंभ सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।

बताते चलें केंद्रीय मंत्री ने मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का, 2 हजार शांतिधामों का लोकार्पण एवं 1.25 हजार आवासों का रिमोट के माध्यम से गृह प्रवेश कराया। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात का प्रयत्न किया है कि वर्ष 2022 तक आवासहीन बंधुओं को मालिकाना हक का आवास मिल जाए, इस दृष्टि से पूरे देश में 2 करोड़ 95 लाख आवास वर्ष 2022 तक तैयार किए जाने हैं।

अभी तक 1 करोड़ 32 लाख आवास बनकर देशभर में तैयार हो गए हैं मध्यप्रदेश में 26 लाख 28 हजार आवास बनाने का आवंटन दिया गया था। मध्यप्रदेश की सरकार ने 22 लाख 82 हजार आवास बनाकर गांव के लोगों को देने का काम किया है

केंद्रीय मंत्री ने कहा

कार्यक्रम में शिवराज ने कहा-

इस कार्यक्रम में शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं आपको फिर विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्की छत के नहीं रहेगा, सबके मकान बनाए जाएंगे। यही मिशन ग्रामोदय है। गांव में रहने वाले भाई-बहनों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने का यह अभियान जारी रहेगा, सीएम ने कहा किसान भाइयों, 23 मार्च को फसल नुकसान की राहत राशि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले जाएंगे, 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपया विभिन्न योजनाओं को मिलाकर गरीब के खाते में आया है, यही तो ग्रामोदय है, गरीब का उदय है।

मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में आगे सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 है, आज मैं मध्यप्रदेश की अपनी बहनों को कहना चाहता हूं तीन साल के अंदर हर गांव में पीने का पानी पाइपलाइन बिछाकर घर में नल लगाकर दिया, 26 लाख घरों में इसी साल हम नल कनेक्शन दे रहे हैं।

नर्मदा जी से पानी लाने का काम हमने किया। हम फिर से सर्वे करवाएंगे, तकनीकी रूप से जहां-जहां पानी पहुंचाया जा सकता है हम पानी पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अब भी 2 लाख 42 हजार का बजट बनाया है।

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com