कृष्णमुरारी मोघे
कृष्णमुरारी मोघेSocial Media

फर्जी फोटो ट्वीट करना और उन्हें हटाना उनकी मानसिकता - मोघे

इंदौर, मध्य प्रदेश : पूर्व मंत्री पटवारी के खिलाफ भाजपा नेता मोघे हुए मुखर। ज्ञापन देने गए कोंग्रेसियों के अभद्र नारों पर आपत्ति।

इंदौर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राऊ के विधायक जीतू पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ टेपरिंग करके जिस प्रकार ट्विटर हैंडल पर डाला गया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वे पहले भी माता बहनों के ऊपर टिप्पणी कर और प्रधानमंत्री के विमान का फर्जी फोटो ट्वीट कर उसे डिलीट करना और माफी मांग चुकें हैं। अब फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर भूमिपूजन पर मंत्रमुग्ध बैठे हुए फोटो को टेपरिंग करके उनके हाथ में कटोरे का फोटो एडिट कर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करने की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कही। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी जी केवल मीडिया में बने रहने के लिए यह उल जलूल हरकतें करते हैं जिसके लिए जनता उन्हें व कांग्रेस के नेताओं को माफ नहीं करेगी। मोघे ने कहा कि भाजपा द्वारा इस विषय में कानूनी कार्यवाही करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीतू पटवारी जनता द्वारा चुने हुए विधायक हैं जो एक जिम्मेदारी का पद है उस पर रहकर पीएम के लिए इस प्रकार का कृत्य करना शर्मनाक है। ऐसे ट्वीट जारी करना व बाद में ट्वीट को हटा देना केवल और केवल उनकी मानसिकता को बताता है।

पूर्व सांद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि मुझे लगता है इस प्रकार की गलतियों से ही उनकी सत्ता जाती रही है। यदि वे गलतियों को समय पर दुरुस्त कर लेते व बार-बार गलती नहीं करते तो आज कांग्रेस पार्टी का यह हश्र नहीं होता। कांग्रेस पार्टी द्वारा डीआईजी को ज्ञापन देने के वीडियो व चित्र सामने आए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए, नारों में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जो देखा उससे कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता पता चलती है। इस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करना और अपनी गलती को स्वीकार नहीं करना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि पटवारी अपनी गलती मान लेते तो ठीक होता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ द्वारा इस तरह की घटनाओं को संज्ञान में लेना चाहिए एवं अपनी पार्टी का कोई नेता इस प्रकार की कोई गलती करता है तो निश्चित रूप से पार्टी के अंदर भी उन पर कार्यवाही होना चाहिए। जिससे आमजन में पार्टी की छवि धूमिल ना हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com