मोरवा निरीक्षक ने सभी केंद्रों में पहुंचकर लोगों से की टीकाकरण की अपील

PM के ऐलान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से देश में 18 साल से ऊपर के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई। प्रदेश के मुखिया ने भी आज 10 लाख लोगों की वैक्सीनेशन का आह्वान किया।
मोरवा निरीक्षक ने सभी केंद्रों में पहुंचकर लोगों से की टीकाकरण की अपील
मोरवा निरीक्षक ने सभी केंद्रों में पहुंचकर लोगों से की टीकाकरण की अपीलप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से देश में 18 साल से ऊपर के हर एक नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई। प्रदेश के मुखिया ने भी आज 10 लाख लोगों की वैक्सीनेशन का आह्वान किया है। इस महाभियान को सिंगरौली जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आज जिले के लिए निर्धारित 21000 लोगों के वैक्सिनेशन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए अनेक प्रकार के उपाय भी किये हैं। इन प्रयासों में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले नगर निगम के 5 वार्डों के साथ ही उप खण्डों के 5-5 ग्राम पंचायतों को डीएमएफ मद से 10-10 लाख की विकास राशि देने की घोषणा की है, तो दूसरी ओर आम नागरिकों के बीच पीले चावल का वितरण कर उन्हें टीका लगवाने के लिए आमंत्रित भी किया है।

इससे यहाँ के नागरिकों में अत्यधिक उत्साह और जोश देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन ने 200 केंद्र बनाए हैं। मोरवा में बनाए गए 7 केंद्रों पर सुबह से ही जनप्रतिनिधि द्वारा लोगों से आने की अपील की जा रही है। मोरवा में बनाए गए सभी केंद्रों पर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा स्वयं पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया गया। वहीं इन बूथों पर पहुंच रहे लोगों से अपने परिजनों व मित्रों को जागरूक कर टीकाकरण कराने की अपील की गई। सभी केंद्रों पर नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य वॉलिंटियर्स के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी कराई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com