MP Accident News
MP Accident NewsPriyanka Yadav-RE

MP Accident: अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलटी तेज रफ्तार कार- हादसे में एक की मौत, कई घायल

MP Accident: आज सागर जिले में खुरई-खिमलासा रोड पर भीषण हादसा हो गया है यहां टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई है।

हाइलाइट्स

  • एमपी में बढ़ रहे सड़क हादसे

  • खुरई-खिमलासा रोड पर पलटी कार

  • तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हादसा हुआ

  • कार पलटने से महिला की हुई मौत

  • हादसे में पति और दो बच्चियां घायल

MP Accident: एमपी में एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। आज सागर जिले में खुरई-खिमलासा रोड पर भीषण हादसा हो गया है यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई, इस हादसे में एक की मौत वही कई घायल हो गए है।

टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार

कार सवार लोग भोपाल से ललितपुर जिले के महरौनी जा रहे थे बताया जा रहा है कि टायर फटने से तेज रफ्तार कार धांगर गांव के पास अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे लोगों को निकाला। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई वही उसका पति और दो बेटियां घायल हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस नेपंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें, मध्यप्रदेश में सड़क हादसों (Road Accidents) का ग्राफ आसमान छूने लगा है, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक कई मौतें हो चुकी हैं। इतनी मौतें होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार व चालकों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है।

इससे पहले भी हो चुके है कई हादसे

एमपी से रोजाना हादसे की खबरें सामने आ रही है। इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों में हादसे हो चुके है। बीते दिनों ही डिंडौरी जिले के मूसर घाट पर अनियंत्रित वाहन सड़क से उतरकर नाली में घुस गया था इस हादसे में एक दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com