MP Assembly Election 2023
MP Assembly Election 2023RE-Bhopal

MP Assembly Election 2023: आज से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू, 6 दिन भरे जाएंगे फॉर्म

MP Assembly Election: नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

हाइलाइट्स :

  • प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।

  • नामांकन पत्र में देना होगा पांच साल के आइटी रिटर्न का ब्यौरा

  • कलेक्ट्रेट कक्ष मैं जाकर भरे जा सकते हैं नामांकन फार्म।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। शनिवार से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं। प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।

नामांकन फॉर्म भरने के लिए मिलेंगे 6 दिन :

शनिवार 21 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में विधानसभा दावेदारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी 21 अक्टूवर से 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म भर सकते हैं। जानकारी के लिए अनुसार प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म भरने के लिए 6 दिन ही मिलेंगे। नामांकन फॉर्म 22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नहीं भरे जाएंगे।

नामांकन पत्र में देना होगा पांच साल के आइटी रिटर्न का ब्यौरा:

नामांकन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को सुरक्षा निधि के तौर पर दस हजार रूपये की राशि जमा करनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को केवल पांच हजार रूपये ही जमा करने होंगे। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पार्टी के प्रत्याशी को प्रस्तावक के रूप मे एक मतदाता की जरुरत होगी, वहीं निर्दलीय व गैर-मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवार को प्रस्तावक के रूप मे 10 मतदाताओं की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार या प्रत्याशी को एक साल का नहीं बल्कि पांच साल के आइटी रिटर्न का ब्यौरा नामांकन पत्र में देना होगा।

नामांकन फार्म भरने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है। आनलाइन माध्यम से प्रत्याशी स्वंय ही या किसी भी आनलाइन कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आफलाइन माध्यम मे 11 बजे से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट के कक्ष मे जाकर नामांकन फार्म भर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com