Objection To Nomination Canceled
Objection To Nomination CanceledRE-Bhopal

भोजपुर और चुरहट विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति निरस्त, लड़ सकेंगे चुनाव

Objection To Nomination Canceled : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा भोजपुर विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं। सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया गया था।
Published on

हाइलाइट्स :

  • विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ।

  • मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को है मतदान।

  • नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी देने के थे आरोप।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोजपुर, चुरहट और खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन पर उठाई गई आपत्ति निरस्त कर दी गई है। भोजपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। इन दोनों पर नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी देने का आरोप था। चुनाव आयोग की जांच के बाद आपत्ति निरस्त की गई है।

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा भोजपुर विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं। सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया गया था। सुरेंद्र पटवा का नामांकन पत्र होल्ड किया गया था क्यूंकि, उन्होंने दोनों शपथ पत्रों में अलग - अलग जानकारी दी थी। चुनाव आयोग ने जांच के बाद आपत्ति निरस्त कर दी है। वहीं खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के नामांकन पर भी आपत्ति जताई गई थी जिस पर जांच जारी है। राहुल लोधी पर नामांकन फॉर्म में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया था, इसलिए राहुल लोधी का नामांकन फोरम अभी होल्ड किया गया है। चुनाव आयोग जल्द इस पर भी अपना फैसला देगा।

कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भी चुनाव लड़ सकेंगे। अजय सिंह राहुल चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अजय सिंह राहुल के खिलाफ शिकायत की गई थी कि, उन्होंने अचल संपत्ति संबंधी बनावटी शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। चुनाव आयोग की जांच के बाद आपत्ति निरस्त हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com