MP Legislative Assembly
MP Legislative AssemblyRE-Bhopal

MP Assembly Winter Session 2023 : 18 दिसंबर से शुरू होगा 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र

MP Assembly Winter Session 2023 : प्रदेश में आगामी 18 से 21 दिसंबर के बीच चार दिवसीय विधानसभा सत्र आयोजित होगा, सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे।

हाइलाइट्स-

  • नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा।

  • 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा

  • सत्र में विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन

MP Assembly Winter Session 2023 : नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। प्रदेश में आगामी 18 से 21 दिसंबर के बीच चार दिवसीय विधानसभा सत्र आयोजित होगा, 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें नए विधायकों का शपथ और पूर्व कालिक अध्यक्षश का चयन होगा।

विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन :

18 से 21 दिसंबर के बीच चार दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे और विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। भार्गव ने आज प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने और अपना पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी।

गोपाल भार्गव ने बताया- आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है जिसमे सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधिवत विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के नियमित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे। इसके पहले भार्गव ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा पहुंच कर प्रोटेम स्पीकर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

आज राज्यपाल ने गोपाल भार्गव को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

बताते चलें कि, आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं। वे इसके पूर्व मध्यप्रदेश में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। राज्य में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।

MP Legislative Assembly
MP विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल पटेल ने दिलाई शपथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com