मध्यप्रदेश में पीएम मोदी करेंगे डिजिटल रैली
मध्यप्रदेश में पीएम मोदी करेंगे डिजिटल रैली RE-Bhopal

MP Bjp: हर विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन,पीएम मोदी करेंगे डिजिटल रैली, सभी वर्ग को जोडऩे की तैयारी

MP Assembly Elections 2023 : चुनाव आधारित कार्यक्रम Bjp ने तीस मई से शुरू किए हैं। ये तीस जून तक चलेंगे। इसके बाद के तीन महीनों का भी कार्यक्रम केन्द्रीय संगठन तैयार कर रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में चंद महीनों बाद होने वाले विधानसभा और एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा इस बार बड़ी तैयारी में जुट गई है। अभी से चुनाव तक के पूरे कार्यक्रमों का खाका तैयार कर लिया गया है। मंत्री, सांसद विधायकों को भी इसी काम में लगा दिया गया है। इस बार खास यह है कि केन्द्रीय संगठन सीधे अपने स्तर से न सिर्फ संगठनात्मक कार्यक्रम दे रहा है बल्कि उनकी मानीटरिंग भी कर रहा है। हर कार्यक्रम की डिटेल नेता को संगठन एप पर डालने की अनिवार्यता भी कर दी गई है। आने वाले दिनों में हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

चुनाव आधारित कार्यक्रम पार्टी ने तीस मई से शुरू किए हैं। ये तीस जून तक चलेंगे। इसके बाद के तीन महीनों का भी कार्यक्रम केन्द्रीय संगठन तैयार कर रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से कहा है कि वह बीस जून से पहले हर विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन करे। यह सम्मेलन विधानसभावार आयोजित किए जाएंगे। इनमें क्षेत्रीय सांसद और प्रभारी मंत्री की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। सम्मेलनों में वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। इसका मकसद केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को वोट में तब्दील करना है। इसके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के बड़े शहर में प्रबुद्धजन सम्मेलन भी आयोजित होने हैं। इनमें पार्टी के वक्ता अपनी नीतियों को रखेंगे।

इसके साथ ही संगठन युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत सभी सात मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन आयोजित करेगा। यह सम्मेलन प्रदेश के सभी 230 विधानसभाओं में आयोजित किए जाएंगे। इसका मकसद चुनाव के पहले इनमें आपसी समन्वय मजबूत करना है। इसके साथ ही बड़े शहरों में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने का भी खाका तैयार हो गया है। यह सम्मेलन भी अगले सात दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में होगा।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जोर

पार्टी जानती है कि इस बार का चुनाव सोशल मीडिया पर लड़ा जाना है। लिहाजा इसके लिए वह कार्यकर्ताओं को लगातार टे्रंड कर रही है। यही नहीं उसने ऐसे लोगों को भी चुना है जो सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएन्सिव हैं। इसकी सूची तैयार की गई है। हर लोकसभास्तर पर इनके सम्मेलन आयोजित कर इन्हें चुनाव प्रचार से जुड़े नए टिप्स दिए जाएंगे।

23 जून को मोदी की डिजिटल बूथ रैली

23 जून को जनसंघ के संस्थापकों में से एक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। इस दिन भाजपा सारे बूथ में संगठनात्मक कार्यक्रम करेगी। प्रधानमंत्री डिजिटल रैली के माध्यम से हर बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा इसके लिए अभी से तैयारी में जुट गई है। वहीं इसके पूर्व 21 जून को योग दिवस पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से योग आधारित कार्यक्रम करने को कहा गया है।

विशेष सम्पर्क अभियान के तहत बीस जून से भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथस्तर तक मोबलाइजेशन के लिए कहा गया है। ये कार्यकर्ता घर घर जाकर मोदी सरकार के नौ साल के काम और योजनाओं के पत्रक बांटेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर भी पत्रक तैयार कराया जा रहा है। सांसद, विधायक से लेकर मंडल तक के नेता से कहा गया है कि वे जिस कार्यक्रम में जाएं, उसके फोटो संगठन एप पर जरूर अपलोड करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com