भूपेन्द्र, अश्विनी शनिवार देर रात तक पहुचेंगे भोपाल
भूपेन्द्र, अश्विनी शनिवार देर रात तक पहुचेंगे भोपालRE-Bhopal

MP Bjp: भूपेन्द्र, अश्विनी शनिवार देर रात तक पहुचेंगे भोपाल, रविवार को होगी बैठक

MP Assembly Elections 2023: मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर संसद की कार्रवाई काफी हंगामेंदार रही है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री द्वय का शनिवार को भोपाल आना संभव नही हो पा रहा था।

हाईलाइट्स:

  • भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को होने वाली बैठक अब रविवार को होगी।

  • संसद की कार्रवाई चलनें के कारण यादव एवं वैष्णव के कार्यक्रम में बदलाव किया।

  • पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शुक्रवार को भोपाल पहुंच गए।

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को होने वाली बैठक अब रविवार को होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा रद्द हो गया है। पूर्व में उनका भी शनिवार को राजधानी आने का कार्यक्रम था। पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव शनिवार को देर रात भोपाल पहुचेंगे। संसद की कार्रवाई चलनें के कारण यादव एवं वैष्णव के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर संसद की कार्रवाई काफी हंगामेंदार रही है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री द्वय का शनिवार को भोपाल आना संभव नही हो पा रहा था। जिसके चलते अब वे शनिवार देर रात को आएंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। जिसके बाद रविवार को प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शुक्रवार को भोपाल पहुंच गए है। वह भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी दिल्ली में हैं वे भी कल रात को भोपाल पहुचेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अगले कार्यक्रम को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है माना जा रहा है कि नड्डा अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भोपाल आ सकतें है। शाह अपने प्रवास के दौरान पूर्व के दौरे में दिए गए निर्देशो का कितना पालन हुआ इसका रिव्यू कर सकतें है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के लिए जो समितियां गठित की जाना है उन पर अंतिम मुहर भी लगा सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com