MP Budget Session: सोमवार को विधानसभा में मोहन सरकार पेश करेगी अपना अंतरिम बजट!

MP Budget Session: कल विधानसभा में मोहन सरकार अपना अंतरिम बजट प्रस्तुत करेगी, प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद यह सरकार का पहला बजट सत्र है।
MP Budget Session
MP Budget SessionRaj Express

हाइलाइट्स:

  • सोमवार को मध्यप्रदेश बजट पेश होगा

  • विधानसभा में मोहन सरकार अपना अंतरिम बजट प्रस्तुत करेगी

  • इस अंतरिम बजट में देखने को मिल सकते कई अन्य प्रस्ताव

MP Budget Session: लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करने जा रही है कल यानी सोमवार को विधानसभा में मोहन सरकार अपना अंतरिम बजट प्रस्तुत करेगी।

लेखानुदान में कोई नया ऐलान नहीं:

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार का बजट एक लाख करोड़ रुपए का होगा, ये अंतरिम बजट है, इसलिए सरकार कोई नई घोषणा तो नहीं करेगी। अंतरिम बजट में लाड़ली बहनों को लेकर जरूर कुछ प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है।

इस अंतरिम बजट में देखने को मिल सकते कई अन्य प्रस्ताव :

इसे लेकर इस अंतरिम बजट में बजट को रखने का फैसला किया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस अंतरिम बजट में देखने को मिल सकते हैं। वही अंतरिम बजट में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मांग को लेकर कोई अच्छी खबर देखने को मिल सकती है।

प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद यह सरकार का पहला बजट सत्र:

प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू हुआ, जो 19 फरवरी को समापन होगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यह सरकार का यह पहला बजट सत्र है। विधानसभा के मानूसन सत्र में मोहन सरकार वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। इसमें विभागवार बजट पर चर्चा भी होगी। इसके पहले विभागवार प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अंतरिम बजट पेश किया, इससे पहले राजस्थान में भी बीजेपी सरकार ने अंतरिम बजट ही पेश किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com