मध्यप्रदेश में पहली कैबिनेट मीटिंग
मध्यप्रदेश में पहली कैबिनेट मीटिंगRaj Express

MP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मंत्रीमंडल बैठक, विभागों के बंटवारे पर हुई चर्चा

MP Cabinet Meeting Under Leadership of CM Dr. Mohan Yadav : मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार के कामकाज के एजेंडे को भी तय किया गया है।

हाइलाइट्स :

  • सीएम ने बैठक से पहले पूर्व सीएम से की मुलाकात।

  • 18 विधायकों को बनाया गया है कैबिनेट मंत्री।

  • डिप्टी सीएम के साथ मुख्यमंत्री पहले भी कर चुके हैं बैठक।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सोमवार को हुए मंत्रीमंडल के गठन के बाद मंत्रालय में मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई है। मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार के कामकाज का एजेंडा तय किया गया। बता दें कि, इस बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की।

सोमवार को हुए मंत्रीमंडल गठन के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम को मिलकर कुल 31 मंत्री हो गए हैं। इनके बीच विभागों का बंटवारा अब तक नहीं हुआ है। राज्यपाल ने 28 विधायकों को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई थी।

कैबिनेट बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, आज श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय भाईसाहब शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के विकास व जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले सीएम डॉ. मोहन यादवRaj Express

सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में 28 विधायकों ने शपथ ली है। इनमें से 18 कैबिनेट मंत्री हैं। 18 विधायक जिनमें राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल हैं, पहली बार मंत्री बनाए गए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

मध्यप्रदेश में पहली कैबिनेट मीटिंग
कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, गोविन्द सिंह राजपूत, राकेश सिंह मंत्रिमंडल में शामिल, ली शपथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com