एमपी CM मोहन यादव राहगीरी कार्यक्रम में लिया हिस्सा, राम जनार्दन मंदिर में किया श्रमदान
हाइलाइट्स :
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में अलग - अलग कार्यक्रमों लिया हिस्सा।
सीएम यादव ने श्रीराम जनार्दन मंदिर में पूजा - अर्चना।
राहगीरी कार्यक्रम में अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम का सन्देश दिया।
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन प्रवास पर हैं। सीएम ने उज्जैन शहर के अलग - अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्वच्छ राहगीरी कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय नागरिकों एवं कलाकारों के साथ विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर उन्हें स्वस्थ व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है। वहीं श्रीराम जनार्दन मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर की साफ - सफाई में हिस्सा लिया।
राहगीरी कार्यक्रम में लिया हिस्सा
मकर संक्रांति के पर्व पर मोहन यादव ने सन्देश दिया कि सभी अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप सभी अपनी दिनचर्या में प्रात: भ्रमण और व्यायाम को शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों की भलाई व उनकी बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। हम मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे।
श्री राम जनार्दन मंदिर में किया श्रमदान
सीएम मोहन यादव ने जनता से अपील की है कि 14 से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सभी साथ दें। उन्होंने रविवार को उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया और श्री राम जनार्दन मंदिर में पूजा - पाठ कर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।