MP के CM ने स्वाद में कड़वा, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान वाला पौधा रोपा

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने One Plant A Day के संकल्प का परिपालन करते हुए आज स्मार्ट पार्क में नीम का पौधा लगाया है और कही ये बात...
MP के CM ने स्वाद में कड़वा, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान वाला पौधा रोपा
MP के CM ने स्वाद में कड़वा, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान वाला पौधा रोपाPriyanka Sahu -RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। पर्यावरण सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, यदि विश्व को बचाना है, धरती के अस्तित्व को बचाना है या मानव जीवन भविष्य में सुरक्षित रखना है तो हम अपनी धरती को रहने लायक बनाए और वृक्षारोपण करें। इसी के चलते मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प का परिपालन करते हुए हर दिन एक पौधा रोप रहे है और आज बुधवार को उन्‍होंने स्मार्ट पार्क में नीम का पौधा लगाया।

नीम के पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बोले शिवराज :

MP के CM शिवराज सिंह द्वारा One Plant A Day के तहत पौधारोपण की मुहिम चला रहे हैं और वे समय निकाल कर हर दिन एक पौधा जरूर लगा रहे हैं। आज बुधवार (4 अगस्‍त) को उन्‍होंने स्मार्ट पार्क में नीम का पौधा रोपा है। इसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने नीम के पौधे के बारे में जानकारी देते हुए कहा- एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि‍ के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।

बता दें कि नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और उसी दिन से पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है। अभी तक उन्‍होंने आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, गुल बकावली, रुद्राक्ष जैसे कई पौध लगा चुके हैं और इस दौरान वे प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने की भी अपील कर रहे है।

इंसान हो या पशु-पक्षी हर किसी को आक्सीजन की जरूरत होती है, बिना आक्सीजन के कोई भी एक क्षण जीवित नहीं रह सकता, इसलिए आक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना एवं पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com