इंदौर से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू- CM शिवराज ने किया शुभारंभ

मध्‍यप्रदेश के CM शिवराज चौहान ने आज सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एयर इंडिया की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ किया और कहा- आज ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात मिली है।
इंदौर से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू-CM शिवराज ने किया शुभारंभ
इंदौर से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू-CM शिवराज ने किया शुभारंभSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्‍यप्रदेश। सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया की इंदौर-दुबई फ्लाइट करीब 17 महीने के बाद आज बुधवार (1 सितंबर, 2021) को फिर से बहाल हो गई है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दुबई के लिए सफर को आसान बनाने आज सुबह MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एयर इंडिया की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ किया है।

MP के विकास को नई ऊँचाई प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे :

इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। इस दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, ''मैं आश्वस्त करता हूँ कि राज्य शासन की ओर से हवाई सेवाओं और हवाई अड्डों के विस्तार के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। हम मिलकर मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊँचाई प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''

साप्ताहिक फ्लाइट्स की संख्‍या में इजाफा :

CM शिवराज सिंह ने बताया- मध्यप्रदेश में जो अब तक 424 फ्लाईट्स प्रति सप्ताह थीं, अब हमारी साप्ताहिक फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 588 हो गई है। हमारे पास पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। मध्यप्रदेश में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। खजुराहो, भीमबेटका, सांची, 10 नेशनल पार्क, 25 अभ्यारण्य, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, दतिया, चित्रकूट जैसे अनेकों धार्मिक आस्था, निवेश की संभावनाओं वाले शहर और पुरातत्व व ऐतिहासिक महत्व के शहर हैं।

ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात मिली :

उद्घाटन कार्यक्रम में MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात मिली है। इससे विकास की संभावनाओं को नए पंख लगेंगे। आज की ये सौगातें प्रदेश, ग्वालियर और इंदौर के विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगी। हम हर ज़िला मुख्यालय के आसपास हवाई पट्टी भी बना रहे हैं। हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए जो भी आवश्यक होगा, प्रदेश सरकार उसे करेगी। राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयां देने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आपसे (ज्योतिरादित्य सिंधिया) मेरी चर्चा भी हुई है कि इंदौर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए। नए हवाई अड्डे का निर्माण या हवाई अड्डे का विस्तार, दोनों पर हमलोग गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश के लिए जरूरी है कि इंदौर और भोपाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बने।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com