CM ने विभिन्न बिंदुओं पर की समीक्षा
CM ने विभिन्न बिंदुओं पर की समीक्षाSocial Media

मप्र कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: CM ने वीसी के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर की समीक्षा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर बैठक हुई है, इस दौरान सीएम ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर बैठक हुई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के माध्यम से कानून व्यवस्था, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई और महिला अपराध नियंत्रण संबंधी स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ने माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर बधाई दी। साथ ही विभिन्न बिंदु वाले मुद्दों पर भी चर्चा की। सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट- मुख्यमंत्री मंत्रालय में कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक।

कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य है आंतरिक मूल्यांकन, हमने तय लक्ष्य के विरुद्ध कितना हासिल किया है, कहां कमी पाई गई यह जानना भी जरूरी है। हमारा संकल्प है कि देश में सबसे बेस्ट करके प्रदेश को आगे बढ़ाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इस बैठक में 20 जनवरी को हुई कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी जिलों के अधिकारियों से ली जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता और क्रियान्वयन पर चर्चा के साथ 11 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारी, मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने, भू-माफिया से मुक्त कराए गए भूमि के उपयोग, एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के साथ ऋण वसूली की स्थिति को लेकर समीक्षा की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस जनता को सुशासन देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विकास, जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे। हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं। मिली जानकारी के मुताबिक कांफ्रेंस में संभाग आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मुख्य रूप से शामिल हुए। इसके अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- आप सबको नवरात्रि की शुभकामनाएं! हम निरंतर प्रदेश की जनता को सुशासन देने के लिए प्रयत्नशील हैं। सुशासन का सबसे प्रमुख पहलू कानून व व्यवस्था है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि गुंडे और माफियाओं के विरुद्ध कलेक्टर और एसपी ने प्रभावी कार्रवाई की है। मैं इन्हें बधाई देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com