MP Gst Revenue Collection
MP Gst Revenue CollectionSocial Media

एमपी के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का बनाया नया रिकॉर्ड, CM मोहन यादव ने दी बधाई

MP Gst Revenue Collection: जीएसटी राजस्व के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के रिकॉर्ड संग्रहण पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई प्रेषित की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • जीएसटी राजस्व संग्रहण में मध्यप्रदेश की रिकॉर्ड उपलब्धि

  • जीएसटी राजस्व के क्षेत्र में एमपी के रिकॉर्ड संग्रहण पर सीएम ने सभी को बधाई प्रेषित की

  • सीएम ने कहा- PM के कुशल मार्गदर्शन में MP नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा

MP Gst Revenue Collection: "प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश ने 'जीएसटी राजस्व' में रिकॉर्ड संग्रहण की उपलब्धि प्राप्त की है। नि:संदेह ही इससे राज्य की आर्थिक प्रगति को और अधिक गति मिलेगी, सभी को हार्दिक बधाई" ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही है।

जीएसटी राजस्व संग्रहण में मध्यप्रदेश की रिकॉर्ड उपलब्धि:

बता दें, मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड बनाया है। जीएसटी राजस्व के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के रिकॉर्ड संग्रहण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी को बधाई प्रेषित की है। सीएम ने कहा- जीएसटी राजस्व के रिकॉर्ड संग्रहण की उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री और वाणिज्यिक कर विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। साथ ही हमारे प्रदेश के करदाताओं को भी उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्रीके नेतृत्व में अर्थ-व्यवस्था के अपने ऊंचे लक्ष्यों की प्राप्ति में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ऐतिहासिक उपलब्धि-

  • मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का रचा कीर्तिमान

  • दिसंबर- 2023 में 3,304 करोड़ जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ

  • प्रदेश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सफल क्रियान्वयन

इसके पहले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- "वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रु जीएसटी राजस्व प्राप्त किया गया है। यह राशि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के उपरांत किसी भी माह में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है। वाणिज्यिक कर विभाग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु प्रदेश के कर्मठ करदाता, कर सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंटस एवं विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com