कोरोना का बढ़ता कहर: आज रात 10 बजे से छिंदवाड़ा में 88 घंटे का टोटल लॉकडाउन

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, छिंदवाड़ा में आज रात से 88 घंटे का लॉकडाउन रहेगा।
छिंदवाड़ा में आज रात 10 बजे से 88 घंटे का टोटल लॉकडाउन
छिंदवाड़ा में आज रात 10 बजे से 88 घंटे का टोटल लॉकडाउनPriyanka Yadav-RE

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर कोरोना वायरस भयानक रूप ले रहा है, बता दें कि कई जिलों में रोजाना आने वाले खतरनाक संक्रमण के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं कोरोना संकटकाल के बीच बड़े रोकथाम और प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 88 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है।

छिंदवाड़ा शहर में बड़ी संख्या में मिल रहे हैं कोरोना के मरीज :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, शहर में लोग बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है, बिना मास्क लगाए लोगों की भीड़ हर जगह दिख रही है, जिसकी वजह से केस और ज्यादा बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छिंदवाड़ा में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

आज रात से 88 घंटे का लॉकडाउन :

बता दें कि छिंदवाड़ा के शहरी इलाकों में आज रात से 88 घंटे का लॉकडाउन रहेगा, गुरुवार रात 10 बजे से छिंदवाड़ा में लॉकडाउन शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा, बता दें कि यह फैसला शहर में कोरोना के बेकाबू होते संक्रमण पर लगाम कसने के लिए लगाया गया है वही मध्य प्रदेश में जिला आपदा प्रबंधन समिति ने खरगोन, रतलाम और बैतूल में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ सुमन ने ट्वीट कर कहा- पूर्व में लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानदारों ने किराना सामग्री की होम डिलीवरी की है वे भी वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामग्री की होम डिलीवरी कर सकते हैं। वही कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ट्वीट कर छिंदवाड़ा जिले के सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण की सेकंड वेव को हराने में सहयोग की अपील की..!

आपको बताते चलें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश में 2546 नए कोरोना मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 98 हजार 57 मरीज मिल चुके हैं मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, मध्यप्रदेश के कई जिलों से रोजाना नए मामले मामलों की पुष्टि हो रही है, बिगड़ते हालात कसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com