MP Election 2023
MP Election 2023Social Media

MP Election 2023: पीएम मोदी, सीएम समेत इन नेताओं ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

MP Election 2023: MP की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू पीएम मोदी, इस बीच नेताओं ने मतदाताओं से की मतदान की अपील की है।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

  • कई नेताओं ने मतदाताओं से की मतदान की अपील की है

  • सीएम ने कहा- आज हो रहे मतदान में MP के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लें

MP Election 2023: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के तहत आज सुबह सात बजे सभी 230 क्षेत्रों में स्थित 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। इस बीच पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने मतदाताओं से की मतदान की अपील की है।

PM ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- आज मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

सीएम शिवराज की अधिक से अधिक मतदान की अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि लोकतंत्र के पर्व, मध्यप्रदेश विधानसभा के निर्वाचन के लिए आज हो रहे मतदान में प्रदेश के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें और राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करें। सीएम चौहान ने कहा प्रत्येक निर्वाचन का अपना महत्व है। हम अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का कार्य करते हैं। यह कर्तव्य प्रत्येक नागरिक का है। यह राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पूर्ण करने का प्रतीक भी है।

मध्यप्रदेश में समस्त मतदाताओं ने सदैव जागरूकता का परिचय दिया है। दिव्यांग भाइयों और बुजुर्गों ने भी मतदान में रुचि ली है। प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान के अधिकार और लोकतांत्रिक कर्तव्य का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है, हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। वही मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- मैं सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध करता हूं।

“पहले मतदान-फिर जलपान” मप्र के सभी मतदाता भाई बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के महोत्सव में सहभागी होकर मतदान अवश्य करें।आपका एक वोट प्रदेश की विकास यात्रा को गति देने व जनकल्याण की नई दिशा तय करेगा। आत्मनिर्भर मप्र के नवनिर्माण के लिए मतदान ज़रूर करें।

वीडी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com