MP: बाढ़ और बारिश को लेकर एक्शन में सरकार
MP: बाढ़ और बारिश को लेकर एक्शन में सरकारSocial Media

MP: बाढ़ और बारिश को लेकर एक्शन में सरकार, सीएम ने मंत्रियो-अधिकारियों को दिए ये निर्देश

एमपी में बाढ़ से हुई क्षति के बाद व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने की कार्य योजना तैयार करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज हाई लेवल बैठक बुलाई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में बाढ़ से हुई क्षति के बाद व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने की कार्य योजना तैयार करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अपने आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई है। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat), संबंधित विभागो के प्रमुख सचिव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि से निर्मित स्थिति और राहत कार्यों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावित क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर, बांधो की जानकारी की समीक्षा की। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "पानी उतरने के बाद क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाये। पेयजल और बिजली आपूर्ति बहाल करें। कई स्थानों पर खंभे टूटे हुए हैं, ट्रांसफार्मर डूबे हुए हैं, इन्हें ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर जुट जायें।"

उन्होंने कहा कि, "बीमारी न फैले, इसके लिए दवा छिड़काव से लेकर साफ-सफाई के कार्य पर युद्ध स्तर पर किये जायें। मेडिकल टीम गठित कर गांव-गांव और शहर पहुंचकर, आवश्यक दवाएं बांटने के लिए विभाग जुटे।"

प्रभावित क्षेत्रों में दवा, भोजन वितरण सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "ये चुनौतियां है, हम सभी टीम बनाकर लोगों की मदद के लिए जुट जायें। जो भी अतिरिक्त अमला लगना है, विभाग समीक्षा कर प्रभावित क्षेत्रों में भेजें। प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण, भोजन वितरण सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।"

बारिश से हुए फसलों को नुकसान को लेकर बोले सीएम:

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में फसलों और मवेशियों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएम चौहान ने कहा कि, "प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण, भोजन वितरण सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस दौरान कहा कि, "जो भी फसलों आदि का नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत सहायता की जायेगी। संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है, आप चिंता न करें। संकट के पार निकालकर ले जायेंगे।"

उन्होंने कहा कि, "कई जगह बिजली के खंबे टूटे हुए है, ट्रांसफार्मर डूबे हुए हैं, इन्हें ठीक करने युद्ध स्तर पर जुटें। अनेक स्थानों पर सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर, पुल-पुलिया टूटे हैं या बह गए हैं उनकी मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू हो।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "ये चुनौतियां हैं, हम सभी टीम बनाकर आज से ही लोगों की मदद के लिए लग जाएं। जो भी अतिरिक्त अमला लगना है, विभाग समीक्षा कर आज से ही प्रभावित क्षेत्रों में भेजें।" इसके साथ ही उन्होंने बैठक में विशेष तौर पर रेस्क्यू और राहत कार्यों में विगत 48 घंटों से लगातार जुटे होम गार्ड के जवानों को धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com