मप्र : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वितरित होंगी दवाएँ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वितरित करें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी दवाएँ।
मप्र : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वितरित होंगी दवाएँ
मप्र : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वितरित होंगी दवाएँ Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि, कोरोना के इलाज की सभी जिलों में अच्छी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संक्रमण रोकने के लिये लोगों को जागरूक किया जाए तथा इसका कड़ाई से पालन हो। कोरोना का थोड़े भी लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग की जाए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाओं का भी नि:शुल्क वितरण किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना के संबंध में नए क्षेत्र मुरैना, छिंदवाड़ा एवं खरगोन चिन्हित किए गए हैं, यहाँ सभी व्यवस्थाएँ हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग का अमला, जो कोरोना कार्य में सीधा संलग्न हैं, उसे भी पीपीई किट्स दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, उनकी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्हें भोजन आदि की कोई समस्या न हो। जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका अच्छे से अच्छा इलाज हो। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 13,895 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है तथा 400 व्यक्तियों को अलग से क्वारंटाइन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जिलों में शांति एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। यदि कोई शरारत करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो। जिला एवं थाना स्तर पर धर्म गुरुओं एवं सामाजिक संगठनों की बैठकें आयोजित हो गई हैं। सभी जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना की ड्यूटी में लगे अमले का पूरा ध्यान रखा जाए। नर्सों को ड्यूटी पर आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज का सही क्रियान्वयन हो। राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि डाली गयी है। जब हितग्राही राशि निकालने बैंक में जाएं, तो उन्हें परेशानी न हों, अनावश्यक भीड़ न लगे। यथासंभव गांव में ही राशि दिए जाने की व्यवस्था की जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com