सीएम शिवराज स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में
सीएम शिवराज स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में Raj Express

MP News: सीएम शिवराज लघु व्यवसायों से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में लाभार्थियों को करेंगे लाभ वितरण

MP News: प्रदेश में इन योजनाओं को सफलता से लागू किये जाने को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा इन योजनाओं को लागू किया जा रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अपने निवास पर दोपहर करीब 3 बजे रेहड़ी वालों की होने वाली पंचायत में वेंडर्स से संवाद करेंगे। इस मौके पर सीएम शिवराज छोटे और लघु व्यवसायों से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) की पंचायत में लाभार्थियों को लाभ वितरण करेंगे। इस मौके पर हितग्राही सीएम के सामने अपने अनुभवों को भी साझा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी नगरीय निकायों में कराया जाएगा।

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है:

प्रदेश सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अनेक योजनाएँ चलायी हैं। प्रदेश में इन योजनाओं को सफलता से लागू किये जाने को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा इन योजनाओं को लागू किया जा रहा है। जिसमें हाथ ठेले और फेरी लगा कर छोटा-मोटा कारोबार करने वाले लोगों को लाभान्वित करने का कार्य जरी है। इन छोटे कारोबारियों को व्यापारव करने की सुगमता उपलब्ध कराने के लिए नगरीय क्षेत्र में व्यवसाय के लिए पर्याप्त स्थान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन सभी कार्य योजनाओं का उद्देश्य छोटे स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाकर उनके लिए आजीविका के स्त्रोत सुनुश्चित करना है।

मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल :

इसके अलावा आज भोपाल में करीब 11:30 बजे होने वाले मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर एवं योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव होंगे भी उपस्थित होंगे। इसके अलावा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा श्रम विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com