रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय Social Media

MP: रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति के मध्य 5-5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय

भोपाल, मध्यप्रदेश : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति के मध्य पांच-पांच ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मण्डल में गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर ट्रैक पर जल भराव एवं भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित रेल खंड पर चलने वाली कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिनमें से गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.05.2022, 26.05.2022, 02.06.2022, 09.06.2022, 16.06.2022, 23.06.2022 एवं 30.06.2022 को प्रारंभिक स्टेशन (रानी कमलापति स्टेशन) से निरस्त किया गया है।

रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय :

रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति के मध्य 05-05 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.06.2022 से 30.06.2022 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 16.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 17.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.06.2022 से 02.07.2022 तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से 07.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.40 बजे इटारसी पहुंचकर,14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.08 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 15.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन-

इस गाड़ी में 01 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 03 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com