शराब की पेटियां चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
शराब की पेटियां चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तारRaj Express

MP News: ग्राम खोड़ी शराब फैक्ट्री से शराब की पेटियां चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

खरगोन, मध्यप्रदेश। इस मामले में अभी और कई नामो के खुलासा होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस टीम मामले की तह तक जाने के प्रयास कर रही है।
Published on

हाईलाइट्स

  • पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी हुई 10 अग्रेजी शराब की पेटी युवाओं से की बरामद।

  • बड़वाह पुलिस ने इन युवाओं को हिरासत में लेकर शराब चोरी का प्रकरण किया दर्ज।

  • शराब चोरी की रिपोर्ट पहले शराब फैक्ट्री में कार्यरत मारकंडे तिवारी ने दर्ज करवाई।

खरगोन, मध्यप्रदेश। विकास पवार बड़वाह। इन दिनो अवैध तरीके से शराब बेचने वालो की संख्या बढ़ती दिख रही है। आबकारी और पुलिस विभाग इस और अंकुश लगाने के लिए हैरान परेशान हो रहे है। जबकि चोरी छुपके शराब बेचने वाले कुछ व्यक्ति ग्राम खोड़ी स्थित शराब फैक्ट्री से भी शराब की पेटियां चुराकर बेचने में संकोच नहीं कर रहे। ऐसा ही एक मामला ग्राम खोड़ी स्थित शराब फैक्ट्री का प्रकाश में आया है। इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी हुई 10 अग्रेजी शराब की पेटी गांव के ही रहने वाले युवाओं से शुक्रवार रात्रि में बरामद की। बड़वाह पुलिस ने इन युवाओं को हिरासत में लेकर थाने में शराब चोरी का प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जानकारी प्रेसनोट के माध्यम से मिडिया को दी।

प्रेसनोट में बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति ग्राम खोड़ी स्थित शराब फैक्ट्री के पीछे की तरफ शराब बेचने के लिए खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियों को मौके स्थल से पकड़ा ।जिनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 10 पेटी जप्त की। इस मामले में आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की हमने अपने साथी मनोज सिकरवार, कमल चौहान, हेमू और गोरिया के साथ मिलकर शराब फैक्ट्री से शराब की पेटियां चुराई है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 407/23 धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। हालाकी इस शराब चोरी की रिपोर्ट पूर्व में शराब फैक्ट्री में कार्यरत मारकंडे तिवारी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। जिसके आधार पर बड़वाह थाने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले से जुड़े पांच आरोपी आकाश पिता राजेश यादव उम्र 23 निवासी मनिहार,अजय पिता जगन ठाकरे उम्र 20 निवासी खोड़ी,चंदन पिता सदू वास्कले उम्र 19 निवासी खोड़ी,कमल पिता भुवानसिंह उम्र 29 निवासी ऊट खेड़ा भीकंगाव,मनोज पिता केशवसिंह सिकरवार उम्र 34 निवासी ग्राम बरोली जिला मुरैना हाल मुकाम ग्राम खोड़ी को गिरफ्तार किया ।जिनके पास से पुलिस ने बॉम्बे ब्रांड की व्हिस्की की आठ पेटी कीमत 38 हजार 400 सौ रुपए की जप्त की ।जबकि ब्लेक एंड व्हाइट ब्रांड की दो पेटी कीमत 44 हजार 160 रुपए की जप्त की ।पुलिस ने दस पेटी शराब की कुल कीमत 82 हजार 560 रुपए बताई है ।इस प्रकरण में फरार हेमू और गोरिया की पुलिस तलाश कर रही है। जबकि इस मामले में अभी और कई नामो के खुलासा होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस टीम मामले की तह तक जाने के प्रयास कर रही है।

जहां से चुराई शराब की पेटियां वही खड़े होकर बेच रहे

अवैध शराब बिक्री से जुड़े इस मामले में ताज्जुब की बात यह है,की फैक्ट्री से शराब की पेटी चुराकर बाहरी लोगो को बैचने वालो के हौसले इतने बुलंद है,की जिस शराब फैक्ट्री से आरोपियों ने शराब की पेटियां चुराई। उसी फैक्ट्री के पीछले हिस्से में खड़े होकर वह शराब बेच रहे थे । जहा पुलिस की दबिश के दौरान शराब चुराने वाले तीन व्यक्तिय शराब बेचने के लिए खड़े मिले ।हालाकी शराब फैक्ट्री में इतनी सिक्योरिटी है,की बिना परमिशन के बाहर का कोई व्यक्ति सीधा फैक्ट्री के अंदर तक नही जा सकता। जबकि फैक्ट्री में जिन स्थानों पर शराब की पेटियों का स्टॉक रखा जाता है। उन स्थानों के अलावा भी फैक्ट्री में अन्य कई स्थानों पर सी सी टीवी कैमरे लगे है। जहा बिना परमिशन के एक शराब की बोतल भी इधर से उधर नही हो सकती। ऐसी सिक्योरिटी वाली जगह से 10 पेटी शराब की चोरी होना फैक्ट्री के जिम्मेदारों के लिए विचारणीय है ।हालाकी इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच करे, तो शराब चोरी होने से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com