शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीRE-Bhopal

MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले MP में होगी गौरव यात्रा

PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा शुरू करने की तैयारी की गई है। जनजातीय बहुल क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने के लिए सरकार का एक और बड़ा कदम है।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 को एक दिनी दौरे पर मप्र आएंगे। इस एक दिनी दौरे की रूपरूेखा भी तय हो गई है। इस बीच अब प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा शुरू करने की तैयारी की गई है। प्रदेश में जनजातीय बहुल क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने के लिए सरकार का एक और बड़ा कदम है। ये यात्रा 22 जून से शुरू होगी। इनमें चार यात्रा मप्र से और एक यात्रा उत्तरप्रदेश से शुरू होगी। ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर जबेरा-दमोह उनके जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट उप्र और धौहनी सीधी से आरंभ होकर शहडोल पहुंचेंगी। यात्रा के लिए जपजातीय बहुल क्षेत्रों पर फोकस किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मप्र आएंगे। प्रधानमंत्री इस दिन भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ करेंगे। इसी दिन शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राओं के समापन पर रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। हम सब उनको अत्यन्त श्रद्धा और आदर के भाव से देखते हैं।

बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में 22 जून को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीरांगना दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे। विभिन्न- स्थानों से होकर निकलने वाली इन यात्राओं में वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा उनके साहसी कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म का 499 वां वर्ष अभी चल रहा है। पांच अक्टूबर को उनका 500वां जयंती वर्ष प्रारंभ होगा।

सिकलसेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने कार्यक्रम लांच करेंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में 2 बड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सिकलसेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के कार्यक्रम को लांच करेंगे। साथ ही मप्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सुनने के लिए हर गांव और शहर में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।

इस तरह होगा गौरव यात्रा का रूट

  • पहला यात्रा बालाघाट से आरंभ हो रही यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

  • दूसरी यात्रा शहडोल के लिए छिंदवाड़ा से शुरू होगी। यात्रा के प्रभारी सांसद दुर्गादास उईके होंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चोरई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरियाए पाली-मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

  • यात्रा का तीसरा रूट सिंगरामपुर जबेरा - दमोह से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस रूट के प्रभारी, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह होंगे। यात्रा सिंगरामपुर से जबेरा, मझौली पाटन, सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा, बीरसिंहपुर पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

  • यात्रा का चौथा रूट रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश स्थित कालिंजर फोर्ट से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके और यात्रा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। यात्रा कालिंजर से अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

  • यात्रा का 5वां रूट धौहनी सीधी से आंरभ होगा और कुसमी, ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com