Mp Human Rights Commission
Mp Human Rights CommissionSocial Media

MP News : मानव अधिकार आयोग ने एसपी एवं सीएमएचओ से मांगा जवाब

पुलिस ने दो दिन पहले पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात शव अस्पताल की मर्चूरी में रखा था। दो दिन बाद जब मर्चूरी को खोला गया, तो शव बुरी तरह से सड गया, शव में कीडे लग चुके थे।

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव कुमार टंडन ने दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। पहला मामला बीना के सिविल अस्पताल प्रबंधन की एक बडी लापरवाही का है और दूसरा अमरपाटन स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा ने छेडछाड से परेशान होकर हाथ की नस काटने का है।

सागर जिले के बीना के सिविल अस्पताल प्रबंधन की एक बडी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने दो दिन पहले पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात शव अस्पताल की मर्चूरी में रखा था। दो दिन बाद जब मर्चूरी को खोला गया, तो शव बुरी तरह से सड गया, शव में कीडे लग चुके थे। इससे मर्चूरी के बाहर तक दुर्गंध आ रही थी। ऐसा इसलिए हुआ कि क्योंकि मर्चूरी का डीप फ्रीजर खराब था। शव का आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर इसे दफना दिया गया।

मर्चूरी में इस कदर दुर्गंध फैली थी कि डीप फ्रीजर के सुधार केे लिए अस्पताल आया तकनीशियन भी बुरी तरह सड चुके शव की बदबू से परेशान होकर सुधार का काम छोडकर भाग गया। पता चला कि डीप फ्रीजर बारह दिन से काम नहीं कर रहा था, जबकि मर्चूरी की देख-रेख और इसके उपकरणों के सुधार की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होती है। सिविल अस्पताल प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में सीएमएचओ, सागर से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि डीप फ्रीजर कब खरीदा था और इसकी एनुअल मेंटेनेंस कान्ट्रैक्ट (एएमसी) वगैरह है या नहीं।

छेडछाड से तंग छात्रा ने काटी हाथ की नस

सतना जिले के अमरपाटन स्कूल में कक्षा 11वीं की परीक्षा देने आई एक छात्रा ने गांव के ही एक लडके की छेडछाड से तंग आकर अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। छेडछाड के दौरान ही आरोपी ने छात्रा को ब्लेड देकर उकसाया था। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर एसपी सतना से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com