Ravi Shankar prasad-BJP Jan Ashirwad Yatra
Ravi Shankar prasad-BJP Jan Ashirwad Yatra RE-Guna

चुनावी हिन्दू हैं कमलनाथ और कांग्रेस के नेता : पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद

BJP Jan Ashirwad Yatra : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भगवान श्रीराम को मान देने से घबराते हैं।

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी नेता का आरोप रविशंकर प्रसाद कांग्रेस नेताओं का चरित्र हमेशा सनातन विरोधी ।

  • रविशंकर प्रसाद ने कहा, धार्मिक कथा कराने और हनुमान जयंती मनाने से कोई सनातनी नहीं हो जाता है।

  • भारतीय जनता पार्टी फिर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Kamal Nath and Congress leaders Are electoral Hindus: गुना। धार्मिक कथा कराने और हनुमान जयंती मनाने से कोई सनातनी नहीं हो जाता है। उसके लिए मन से धर्म, संस्कृति को मानना व अंगीकार करना पड़ता है। कमलनाथ और कांग्रेस के नेता चुनाव आते ही हिन्दू बन जाते है। मैं उनसे पूछना हूं कि वे कभी अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भगवान श्रीराम को मान देने से क्यों घबराते हैं। कांग्रेस नेताओं का चरित्र हमेशा सनातन विरोधी रहा है।

सनातन के सम्मान का मुद्दा मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में दिखेगा और प्रदेश की जनता सनातन का अपमान करने वालों को वोट की ताकत से सबक सिखाएगी। भारतीय जनता पार्टी फिर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को गुना में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सनातन का तो इस्लाम और मुगल कुछ नही बिगाड़ पाए तो घमंडिया गठबंधन के नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वे सनातन को हिला सकें। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरल और सहज हैं। वह प्रदेश की जनता को परिवार की तरह देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर वर्ग की चिंता करते हैं।

उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो लाडली बहना योजना लाकर बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। आज प्रदेश की बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com