ISIS से जुड़े 3 आरोपियों की पेशी
ISIS से जुड़े 3 आरोपियों की पेशीRE-Bhopal

MP News: ISIS से जुड़े 3 आरोपियों की पेशी आज, भेजा जा सकता है जेल

NIA ने जबलपुर में इनके13 ठिकानों पर छापेमारी की थी जहाँ से जांच एजेंसी ने जानलेवा हथियार, गोला-बारूद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए थे।

MP News : जबलपुर से गिरफ्तार तीन संदिग्धों की 14 दिनों की रिमांड पूरी हो चुकी है। तीनों संदिग्धों को 10 जून तक रिमांड पर भेजा गया था। भोपाल की स्पेशल NIA कोर्ट में आज इनकी पेशी है। इन आरोपियों को आज जेल भेजा जा सकता है। पहली पेशी में कोर्ट ने आरोपी सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 7 दिन की रिमांड (3 जून तक) के लिए ATS को सौंपा था। इन आरोपियों पर ISIS के प्रचार-प्रसार में शामिल होने का आरोप है। 3 जून को कोर्ट में पेशी के बाद इन्हे 10 जून तक रिमांड पर भेज दिया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने और मध्यप्रदेश ATS ने जॉइंट ऑपरेशन में इन्हे आतंकी मॉड्यूल पर काम करने के आरोप में मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया था। NIA ने जबलपुर में इनके 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी जहाँ से जांच एजेंसी ने जानलेवा हथियार, गोला-बारूद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए थे।

साल 2022 से ही जांच एजेंसियों की थी नज़र :

जांच एजेसियों की नज़र पहले से ही इन संदिग्धों पर थी। गिरफ्तार किये गए आरोपी मोहम्मद आदिल खान का नाम NIA की जानकारी में आया था। तभी से इनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर जांच एजेंसियों की नज़र थी। आतंवादी संगठन ISIS समर्थक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर जांच एजेंसी NIA ने 24 मई को इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस तरह करते थे आतंकवाद का प्रचार :

आरोपी मोहम्मद आदिल खान और उसके सहयोगी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ साथ "दावा" नामक जमीनी कार्यक्रम के जरिये भी प्रचार-प्रसार कार्य करते हैं। इनका मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों में भी था। ये लोग कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिये आतंकवाद का प्रचार कार्य करते थे। ये लोग कट्टरपंथी विचारधारा को फॉलो करते है। ये लोग फंड जमा करने, ISIS प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने , ISIS में भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से हथियार और गोला-बारूद खरीदने की कोशिश में लगे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com