School Chalen Hum Abhiyan 2023
School Chalen Hum Abhiyan 2023RE-Bhopal

MP News: स्कूल चलें हम अभियान 2023, प्रदेश के पहले CM राइज़ स्कूल का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

School Chalen Hum Abhiyan 2023: CM शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ करेंगे इस दौरान प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

हाइलाइट्स:

  • मुख्यमंत्री 17 जुलाई को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ करेंगे।

  • राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले में नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय में आयोजित होगा।

  • 42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

  • सरकारी स्कूलों में जन-समुदाय की सहभागिता में "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम भी होंगे।

School Chalen Hum Abhiyan 2023: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुलाना में 42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 11 बजे से किया जायेगा, जो प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूल में दिखाया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने "स्कूल चलें हम अभियान 2023" को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम में सभी स्कूल में SMDC , SMC की विशेष बैठक और पैरेंट्स टीचर मीटिंग की जाएंगी। इनमें स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों एवं जन-प्रतिनिधिगण आमंत्रित होंगे।

"भविष्य से भेंट"

"स्कूल चलें हम अभियान" को जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जन-समुदाय की सहभागिता में "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम भी होंगे। इसमें स्टूडेंट्स के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से मिलकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com