MP News: चीते की मौत पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव
MP News: चीते की मौत पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादवSudha Choubey - RE

MP News: चीते की मौत पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ट्वीट कर प्रशासन को बताया हत्यारा

MP News: मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है।

MP News: मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई, जिससे हर कोई परेशान है। अब तक यहां तीन चीतों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, इस तीसरे चीते की मौत कूनो नैशनल पार्क के बड़े बाड़े में आपसी लड़ाई में हुई। वहीं, चीते की मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीते की मौत पर दुख जताया है। तीसरे चीते की मौत को उन्होंने प्रशासनिक हत्या बताया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कूना में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।"

वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि, "दक्षिण अफ्रीका की एक मादा चीता, जिसका नाम दक्षा है, की मंगलवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में संभोग के प्रयास के दौरान एक नर के साथ हिंसा के बाद मौत हो गई। यह पार्क में डेढ़ महीने के भीतर तीसरी चीता की मौत का प्रतीक है। नामीबियाई चीतों में से एक, साशा की 27 मार्च को गुर्दे से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, और दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य चीता उदय की 13 अप्रैल को मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि, भारत में विलुप्त होते चीतों को दोबारा भारत में बसाने के लिए नामिबिया से चीतों को एमपी लाया गया था। लेकिन पिछले डेढ़ महीने में इनमें से तीन चीतों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com