सांसद एवं विचारक वरुण गांधी
सांसद एवं विचारक वरुण गांधीRE-Indore

MP NEWS : भारत के भविष्य के लिए पारदर्शिता व जवाबदेही जरूरी - वरुण गांधी

Indore News: वरुण गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ हुई अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुलाकात में सुपर पावर देश के राष्ट्रपति में मुझे कहीं कोई अहंकार नजर नहीं आया।

इंदौर। सांसद एवं विचारक वरुण गांधी ने कहा है कि भारत के बेहतर भविष्य के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है। यदि हम अपने सपनों का भारत बनाना चाहते हैं तो हमें अपने कुल बजट का 10 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करना होगा। गांधी आज यहां अभ्यास मंडल की ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला में भारत के लिए भविष्य की राह - अवसर व चुनौतियां विषय पर रविवार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपनी बात को कई स्थानों के किस्से और घटनाक्रम से जोड़कर जनता को संदेश देने की कोशिश की।

हम पद को सम्मान से नहीं बल्कि कर्तव्य से जोड़ें

श्री गांधी ने कहा कि आज हर व्यक्ति यह मानता है कि जीवन ने उसके साथ न्याय नहीं किया है। तो ऐसे लोगों को आंध्र प्रदेश के गरीब परिवार के नेत्रहीन श्रीकांत की कहानी को ध्यान में रखना चाहिए । इसके बाद उन्होंने श्रीकांत के संघर्ष और फिर अमेरिका की एमआईटी में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के सफर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य की राह में अच्छे अवसर तब पैदा होंगे जब देश की जनता के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही का संदेश जाएगा। वर्तमान में सभी व्यक्तियों को पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए और अपने काम की जवाबदेही को भी स्वीकार करना चाहिए।

उन्होंने इटली का उदाहरण देते हुए कहा कि यह यूरोप का भ्रष्ट देश हुआ करता था लेकिन वहां पर एक सिस्टम ऐसा बना जिससे कि यूरोप को इटली के विकास के लिए पैसा देने से इनकार करने का फैसला बदलना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जर्मनी में सांसद और विधायक के लिए यह कानून बना हुआ है कि देश का कोई भी नागरिक उनसे वेबसाइट के माध्यम से सीधे सवाल पूछ सकता है और 3 दिन में उन्हें जवाब देना होता है। हमारे देश में तो यह स्थिति है कि आम नागरिक सांसद, विधायक पहुंच ही नहीं पाता है। आवश्यकता इस बात की है कि हम पद को सम्मान से नहीं बल्कि कर्तव्य से जोड़ें ।

सरकार का युवा पर फोकस क्यों नहीं है?

वरुण गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ हुई अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुलाकात में सुपर पावर देश के राष्ट्रपति में मुझे कहीं कोई अहंकार नजर नहीं आया। जब मुलाकात पूरी हो गई और मैं जा रहा था तो क्लिंटन ने मुझे यह सीख दी कि यह हमेशा याद रखना कि आप पब्लिक सर्वेंट हो। इसके बाद क्लिंटन ने दूसरी सीख दी कि अपने आप को कभी लीडर मत बोलना क्योंकि लीडर बनने के लिए बहुत तप करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार में कुल 1 करोड़ पद रिक्त हैं। पिछले 20 वर्षों में जो सरकारी नौकरियां निकली है उनमें से 80 प्रतिशत नौकरी संविदा नियुक्ति के आधार पर भरी गई है। निश्चित तौर पर सार्वजनिक सेवाओं का निजी करण आर्थिक संरचना का हिस्सा होता है लेकिन हमें यह सोचना होगा कि यदि हम हर चीज का निजीकरण कर देंगे तो फिर क्या युवा नौकरी पा सकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में 42 करोड़ लोगों ने पब्लिक सेक्टर में नौकरी पाने के लिए परीक्षा दी है। इनमें से नौकरी मात्र आठ लाख लोगों को ही मिल सकी है। ऐसे में यह बड़ा प्रश्न है कि देश का युवा कहां जाएगा? सरकार का युवा पर फोकस क्यों नहीं है?

आम आदमी को केवल 2 प्रतिशतलोन मिल पाता है

लोन प्रणाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंक 71 प्रतिशत लोन हजार करोड़ से ज्यादा लेनदेन वाले व्यक्ति को देते हैं, जबकि 20 प्रतिशत लोन 100 करोड़ से हजार करोड़ तक के लेनदेन वाले व्यक्ति को देते हैं । ऐसे में आम आदमी को केवल 2 प्रतिशतलोन मिल पाता है । इसके पीछे बैंक का कहना होता है कि गरीब व्यक्ति चोरी करते हैं इसलिए उन्हें ज्यादा लोन नहीं दिया जा सकता । इस मामले में एक चौंकाने वाली हकीकत यह भी है कि पिछले 10 साल में आम नागरिकों को दिए गए लोन में मात्र 80,000 करोड रुपए के बेड लोन थे जबकि देश के बड़े उद्योगपतियों को दिए गए लोन में 5.7 लाख करोड़ रुपए के बेड लोन थे । ऐसे में हमें यह समझ लेना चाहिए कि देश को गरीब नहीं खा रहा है। श्री गांधी कहा कि हिंदुस्तान का आर्थिक ढांचा हिंदुस्तानी ही होना चाहिए। हम विदेश के आर्थिक ढांचे को अपने देश में खड़ा नहीं कर सकते हैं।

हमारे देश में 42 लाख शिक्षकों की कमी

शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी तेजी से आगे बढऩा चाहती है लेकिन उसमें हमें शिक्षा के साथ रोजगार प्राप्त करने की काबिलियत को विकसित करना होगा। इस समय स्थिति यह है कि शिक्षा के लिए सरकार के बजट में जितना प्रावधान किया जाता है उसमें से 80 प्रतिशत राशी भवन निर्माण पर खर्च करने के लिए होती है। जबकि शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए मात्र 6 प्रतिशत राशि का प्रावधान किया जाता है । हमारे देश में मध्य प्रदेश सहित सात राज्यों में 42 लाख शिक्षकों की कमी है । देश में यदि बेहतर स्थिति बनाना है तो हमें अपने कुल बजट की 10 प्रतिशत राशि को शिक्षा के लिए रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन माला सिंह ठाकुर ने किया । अतिथि को स्मृति चिन्ह मेडिकैप्स विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश मित्तल ने भेंट किए । अंत में आभार प्रदर्शन इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com