आईपीएस जयदीप केंद्र से लौटे, स्पेशल DG बनाए जाएंगे माहेश्वरी
आईपीएस जयदीप केंद्र से लौटे, स्पेशल DG बनाए जाएंगे माहेश्वरीRE-Bhopal

MP Police: जयदीप केंद्र से लौटे, स्पेशल DG बनाए जाएंगे माहेश्वरी, दो IPS अफसर 31 अगस्त को होंगे सेवानिवृत्त

MP News: आईपीएस अफसर डा. सज्जाद वाजिद नकवी और 1992 बैच के आईपीएस अफसर डी. श्रीनिवास राव 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

हाइलाइट्स:

  • विपिन माहेश्वरी को विशेष महानिदेशक बनाया जाएगा।

  • आईपीएस जयदीप प्रसाद ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आदम दी है।

  • रिक्त होने वाले पद पर जयदीप प्रसाद की पदस्थापना की जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अफसर जयदीप प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं, उन्होंने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आदम दे दी है। इसी माह प्रदेश के दो सीनियर आईपीएस अफसर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनमें से रिक्त होने वाले एक पद पर एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी को विशेष महानिदेशक (Special DG) बनाया जाएगा।

जयदीप केंद्र सरकार के विमानन विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। कार्यकाल पूरा होने पर केंद्र सरकार ने उन्हें पिछले सप्ताह कार्यमुक्त कर दिया था। उन्होंने आज पुलिस मुख्यालय पहुंचकर एडीजी के पद पर आमद दे दी है। अभी उनकी नई पदस्थापना नहीं की गई है। माना जा रहा है कि दो अफसर सेवानिवृत्त होंगे। रिक्त होने वाले पद पर जयदीप की पदस्थापना की जाएगी।

मध्यप्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अफसर डा. सज्जाद वाजिद नकवी और 1992 बैच के आईपीएस अफसर डी. श्रीनिवास राव 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। राव एडीजी प्रशासन के पद पर पदस्थ हैं और नकवी स्पेशल डीजी नारकोटिक्स के पद पर पदस्थ हैं। नकवी के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त होने वाले पद पर माहेश्वरी को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय से इस आशय का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि 31 अगस्त को नकवी के सेवानिवृत्त होने के साथ माहेश्वरी की पदोन्नति संबंधी आदेश जारी हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com