मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्रीRaj Express

MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से करेंगे शुरुआत

दिल्ली के सीएम मध्यप्रदेश में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

MP Politics: मध्यप्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत एक और पार्टी चुनाव के मैदान में उतरने वाली है। आगामी मप्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव प्रचार कार्य करेगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर को चुना है। इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। आप के राष्ट्रीय नेता और अलग-अलग राज्यों के नेता मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता इन बैठकों में आगामी चुनाव की रणनीति बना रहे हैं।

इस तरह होगी शुरुआत :

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री 25 जून को ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान ग्वालियर जिले में केजरीवाल रोड शो भी करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम मध्यप्रदेश में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी विधायक शैरी कलसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी :

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब विधायक शैरी कलसी ने चुनावी तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने मीडिया से हुई वार्तालाप में बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी का तानाशाही रवैया जनता के सामने लाने के लिए पार्टी द्वारा ग्वालियर में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को बताया जा सके कि आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में काम कर सकती है। शैरी कलसी ने लोगों से आम आदमी पार्टी का सहयोग करने की अपील भी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com