MP Road Accident: जबलपुर से इंदौर जा रही बस अचानक पलटी, हादसे में कई यात्री घायल
MP Road Accident: MP में हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, एमपी से आज फिर एक ओर दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जबलपुर से इंदौर जा रही बस अचानक पलट गई है। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए है।
इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ हादसा :
ये हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ है। जबलपुर से इंदौर जा रही बस अचानक पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि, इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम रोलु पिपलिया फाटे के समीप नील गाय को बचाने के चक्कर में एक स्लीपर बस पलटी है जिसमें 10 लोग घायल हुए है, सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस:
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस और राहगीरों ने बस के कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला और घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
ग्वालियर में हुआ था भीषण हादसा:
इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से हादसे के मामले सामने आ चुके हैं। कल ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बरेटा के पास भीषण हादसा हुआ था यहां अनियंत्रित बस पुलिया में जा घुसी थी बस पुलिया में घुसने से करीब 18 लोगों के घायल होने की खबर सामने आए थी।
बताते चलें कि, MP में रोजाना कहीं न कहीं से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं और कभी-कभी तो लापरवाही के कारण भी सड़क हादसे हो रहे हैं, अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं, प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।