MP Weather News: प्रदेश में कोहरा और धुंध...आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना
हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है
गुरुवार सुबह मध्यप्रदेश के शहरों में कोहरा और धुंध
इस बीच आज मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना
MP Weather News: मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, दीपावली के बाद जहां ठंड में खासा इजाफा हुआ है, वहीं मौसम में धुंध भी छाई नजर आ रही है, गुरुवार सुबह भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, सागर, नर्मदापुरम में कोहरा रहा। इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश होने की संभावना है।
आज इन जिलों में होगी बारिश:
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया के अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 'मिचौंग' कमजोर हो रहा है, लेकिन नमी की वजह से प्रदेश में अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इस हफ्ते तेज बारिश का जारी किया अलर्ट
बता दें, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है, दिसंबर महीने में हो रही जोरदार बारिश से मध्यप्रदेश का मौसम बिल्कुल बदल गया है, कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने इस हफ्ते तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर चम्बल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अधिकतम तापमान भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे रीवा, जबलपुर, सागर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।