MP Weather Update : रतलाम, धार, नर्मदापुरम समेत इन जिलों में लू चलने की संभावना

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6°C रीवा में दर्ज किया गया, इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया लू चलने का अलर्ट।
MP : इन जिलों में लू चलने की संभावना
MP : इन जिलों में लू चलने की संभावनाSocial Media

MP Weather Update : एमपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, एमपी में जैसे-जैसे मार्च का महीना गुजरा है, गर्मी भी अपने तेवर दिखा रही है। जिसके चले आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक

मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6°C रीवा में दर्ज किया गया। इस बीच मध्यप्रदेश के रतलाम, धार, नर्मदापुरम, खरगोन एवं खण्डवा जिलों में लू चलने की संभावना है। जिसके कारण मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। बताते चलें कि, हवाओं के पश्चिम की तरफ चलने से मौसम में गर्माहट दर्ज की गई है, अगर हवाओं के रुख में परिवर्तन हुआ तो लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती हैं।

तीन सिस्टम एक्टिव :

मिली जानकारी के मुताबिक -पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर मार्च के अंत में मध्य प्रदेश का मौसम का बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में तीन सिस्टम एक्टिव है। इन तीनों सिस्टमों के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं अरब सागर से आ रही नमी के कारण पूरे मध्य प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे और प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है।

ग्वालियर के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया हल्का सा बदलाव

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्का सा बदलाव आया है। इसके चलते दिन का तापमान दो दिन से स्थिर होकर रह गया है। बीते दिनों यहां सुबह से तेज धूप के चलते दोपहर में हल्के बादल भी रहे थे। इस कारण दिन में धूप कम रही। वहीं रात के तापमान पर भी इसका असर पड़ा है, जिससे रात को तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com