मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश मौसम अपडेटSyed Dabeer Hussain - RE

नौतपा के बीच बारिश का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटे में MP में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: नमी के कारण मौसम में फिर हुआ बदलाव, नौतपा के बीच भी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है, बता दें कि नौतपा के दिनों में भी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है, फिर मौसम बदलने से राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार :

मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच कई जिलों में बारिश हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में झमाझम बारिश हुई, वही अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बताई है।

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया

इस संबंध में, मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, इसलिए नमी आने से बादल बन रहे है जिसकी वजह से राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पीके शाह ने बताया-

वहीं, इसके अलावा प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस वजह से शाम के समय गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यप्रदेश के कई जिले में बारिश हो सकती है। पीके शाह ने बताया कि तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी होती रहेगी और जून के प्रथम सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

पिछले 24 घंटे में कई जगह बारिश दर्ज :

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में 23.2 एमएम, उज्जैन में 42.0 एमएम, सीधी में 2.4 एमएम और शाजापुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com