MP Weather: दिसंबर के आखिरी दिन बदलेगा मौसम- ठंड के बीच बारिश के असार
हाइलाइट्स :
MP के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा
दिसंबर के आखिरी दिन मौसम में बदलाव होगा
ठंड के बीच मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना
MP Weather News: प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर का महीना खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचा हुआ है, ऐसे में दिसंबर के आखिरी दिन मौसम में बदलाव होगा, ठंड के बीच मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
बारिश के साथ गिर सकते है ओले-
मिली जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो जाएगा। इस वजह से 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक मौसम बदला हुआ रहेगा। बारिश होने के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन के भीतर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव उत्तर पूर्व राजस्थान से आने वाली हवाओं के कारण होगा। यह चक्रीय चक्रवाती राजस्थान, मध्यप्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा। जिसके कारण बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा :
बता दें, मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है। भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में अति घना कोहरा रहा, शिवपुरी, श्योपुरकला, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में मध्यम कोहरा के साथ कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहा, उत्तरी नीमच, रतलाम, आगरमालवा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, रायसेन, उत्तरी सीहोर, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, रीवा, सीधी, शहडोल और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। मंगलवार रात पचमढ़ी से भी ठंडे रीवा और खंडवा रहे।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। न्यूनतम द्रश्यता ग्वालियर, दतिया में 0-50 m, भोपाल, खजुराहो, टीकमगढ़ में 50-100 m. गुना, विदिशा में 200-500 m दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान उज्जैन, सागर संभागों, के जिलों में काफी बढ़े, एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।