डबरा में एयर कार्गो हब निर्माण की योजनाओं को लेकर सांसद ने लिखा पत्र

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : विवेक नारायण शेजवलकर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को डबरा में एयर कार्गो हब के निर्माण की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के संदर्भ में पत्र सौंपा।
विवेक शेजवलकर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात
विवेक शेजवलकर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकातSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात कर डबरा में एयर कार्गो हब के निर्माण की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के संदर्भ में पत्र सौंपा। साथ ही ग्वालियर विमानतल के विस्तार व नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के संबंध में चर्चा की। श्री सिंधिया ने सांसद को दोनों कार्यों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

सांसद विवेक शेजवलकर ने केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिए पत्र में लिखा है कि डबरा-भितरवार अंचल के समुचित विकास के लिए गत दिनों डबरा में सिविल एयर कार्गो हब के निर्माण की प्रक्रिया को गति मिली थी। इसके लिए राज्य शासन के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने भूमि भी चिन्हित कर ली थी। पूर्व में भी डबरा में इस कार्गो हब के निर्माण की मांग कई बार की गई है। इस योजना के अंतर्गत डबरा में एयरपोर्ट का निर्माण तो होगा ही कार्गो व यात्री विमानों की पार्किंग सुविधा, प्लेन हैंगर आदि बनने से मेंटीनेंस सेक्टर व अन्य क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपयों का निवेश होने से रोजगार की अपार संभावनाएंं बढ़ेंगी। श्री शेजवलकर ने सिंधिया से कहा कि राजमाता सिंधिया विमानतल से बढ़ती यात्रियों की संख्या और अन्य जगह के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए विमानतल के विस्तार व नई टर्मिनल बिल्डिंग की आवश्यकता है।

एयर कार्गो हब के लिए विमानतल तैयार होगा। जहां कार्गो विमान और यात्री विमानों की पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। एक साथ दर्जनों विमान खड़े हो सकेंगे। जहां देश-विदेश के विमान ठहरेंगे। एयर कार्गो हब बनने से प्लेन हैंगर और मेंटीनेंस सेक्टर में लोगों को काम मिलेगा। क्षेत्रीय स्तर पर व्यवसाय भी विकसित हो सकेगा। डबरा एक छोटे से शहर से उड्डयन शहर के रूप में उभरकर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकेगा। डबरा में कार्गो एयरपोर्ट तैयार होता है तो उड्डयन सेक्टर में बड़ा निवेश ग्वालियर को मिलेगा। कार्गो विमान औैर यात्री विमान की पार्किंग समेत दूसरी सुविधाओं से आय होगी।

सांसद विवेक शेजवलकर का पत्र
सांसद विवेक शेजवलकर का पत्र

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com