MPPSC: 11 अप्रैल की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगी

इंदौर, मध्यप्रदेश। MP लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, अब ये परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर 20 जून को आयोजित कराने का निर्णय लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित है।

बता दें कि इसे लेकर बुधवार को आयोग ने विज्ञापन जारी किया है, इसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए निर्णय लिया गया है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की संभावित तारीख 20 जून प्रस्तावित की गई है, बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक

आयोग ने ये निर्णय भले ही बुधवार को लिया हो लेकिन इसके पहले से ही प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यम से उम्मीदवारों ने परीक्षा का विरोध शुरु कर दिया था। सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा का विरोध आयोग के अधिकारी और कर्मचारी भी कर रहे थे, क्योंकि हाल ही में आयोग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं, इससे पहले आयोग ने उक्त परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 800 केंद्र घोषित किए थे। परीक्षा के लिए तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

बताते चलें कि 20 जून की तिथि को परीक्षा की अगली तारीख के रूप में मंजूरी दी गई, हालांंकि जून के पहले सप्ताह में प्रदेश मेें कोरोना की स्थिति का फिर से आंकलन होगा। सबकुुछ ठीक रहा तो 20 जून को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित करवा ली जाएगी। इससे पहले प्रदेेश मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवारों नेे राज्य सेवा परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग रखी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com