मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ, CM बोले- "आज हमारा एक संकल्प और एक सपना पूरा हुआ"

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य "मध्यप्रदेश" CM ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज तीर्थ दर्शन के लिए रवाना किया।
'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का शुभारंभ
'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का शुभारंभPriyanka Yadav-RE

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य, "मध्यप्रदेश" आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वायुयान से तीर्थ यात्रा का शुभारंभ किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल से प्रयागराज जाने वाले विमान को हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रियों को रवाना किया। इस दौरान सीएम ने कहा- एक संकल्प आज पूरा हुआ है, एक सपना आज साकार हुआ है।

मुख्यमंत्री द्वारा वायुयान से 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का शुभारंभ

भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग हैं। ज्ञान मार्ग, कर्म मार्ग और भक्ति मार्ग

सीएम

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोपाल एयरपोर्ट पर 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का शॉल-श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत कर उन्हें प्रयागराज की नियमित विमान सेवा से ससम्मान रवाना किया। सीएम ने कहा कि, हमने तय किया था, कि हम अपने बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा कराएंगे। आज वो दिन आ गया है। हमारे बुजुर्ग हवाई जहाज से प्रयागराज की यात्रा पर जा रहे है हमारे बुजुर्ग तीर्थ यात्री, जिन्हें मैं माता-पिता ही मानता हूं। वे प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों पवित्र नदियों के संगम तट, तीर्थ स्थल के दर्शन और स्नान कर पुण्य का लाभ लेंगे।

बता दें, सीएम चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बुजुर्गों के हित में हाल ही में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है। मुख्यमंत्री ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है। जिसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिये होगा।

इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com