मुलताई : इस वर्ष भी पूर्ण नहीं हुआ अंभोरा नदी का पुल, लोग हो रहे परेशान ...

विगत दो वर्षों के दौरान ब्रिज के मात्र पिल्लर ही खड़े हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल का निर्माण किस मंथर गति से किया जा रहा है।
मुलताई : अंभोरा नदी का अधूरा पुल।
मुलताई : अंभोरा नदी का अधूरा पुल।रवि सोलंकी।

मुलताई, मध्य प्रदेश। नगर से आठनेर मार्ग पर स्थित मासोद के पूर्व अंभोरा नदी पर बनने वाला पुल इस वर्ष भी पूर्ण नही होने से आवागमन में परेशानी हो रही है।

बारिश के दौरान बार - बार अंभोरा नदी पुर चलने से आवागमन ठप्प हो जाता है, जिससे घंटों यात्री बसों को भी खड़े रहना पड़ता है, ऐसे में दूसरा कोई विकल्प नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

विगत दो वर्षों के दौरान ब्रिज के मात्र पिल्लर ही खड़े हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल का निर्माण किस मंथर गति से किया जा रहा है। मासोद, सावंगी, बिसनूर, हिवरखेेड़, दातोरा, सिरडी, वायगांव सहित आसपास के गांवों के लोगों को यह उम्मीद थी कि इस बारिश के पूर्व पुल बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा लगातार पुल निर्माण में विलंब किया जा रहा है, जिससे हर वर्ष बारिश के दौरान यहां अंभोरा नदी पर पानी होने से आवागमन ठप्प हो जाता है, वहीं यात्री बसों, ट्रक एवं चौपहिया वाहनों के चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी धीमी गति से पुल निर्माण की शिकायत की गई थी, इसके बावजूद संबन्धित विभाग द्वारा ठेकेदार को समय सीमा में पुल निर्माण की चेतावनी नहीं दी गई। ग्रामीणों के अनुसार विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता से ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण में लेट लतीफी कर रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही पुल निर्माण की मांग की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com