मुलताई : नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि ने की बाजार में अवैध वसूली की शिकायत

कोविड प्रोटोकाल के बावजूद साप्ताहिक बाजार स्थलों पर किसानों तथा व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत बबलू ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई।
मुलताई : विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत बबलू ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
मुलताई : विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत बबलू ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। रवि सोलंकी।

मुलताई, मध्य प्रदेश। साप्ताहिक बाजार स्थल पर कोविड प्रोटोकाल के बावजूद लंबे समय से किसानों तथा व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ बुधवार खबरों के प्रकाशन पर संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत बबलू ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

चंद्रकांत बबलू साहू ने कहा है कि लंबे समय से मिली भगत के चलते किसानों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए कि इस अवैध वसूली में कौन - कौन लोग शामिल हैं तथा अवैध वसूली की राशि कौन वसूल कर रहा है तथा राशि कहां जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध वसूली में यदि कोई नगर पालिका से भी शामिल है तो कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में वर्तमान में परिषद नहीं होने से मनमानी जारी है, जिसमें मिलीभगत के चलते ठेकेदार के माध्यम से अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार स्थल पर लंबे समय से वसूली की जा रही है।

विधायक प्रतिनिधि साहू ने कहा कि मनमानी का आलम यह है कि कहीं बिना रसीद के वसूली की जा रही है तो कहीं रसीद देकर अंकित राशि से अधिक राशि ली जा रही है। इसके अलावा सब्जी लेकर आने वाले किसानों से बाजार में अभद्रता भी की जा रही है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर मेें नियम कानून नहीं है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा दैनिक बाजार का ठेका किया गया है लेकिन पूरे नगर में वसूली की जा रही है वहीं साप्ताहिक बाजार में बिना ठेके के वसूली हो रही है। पूरे मामले में नगर पालिका के अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं जिससे मामला मिलीभगत का लग रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसकी शिकायत उच्चस्तर पर की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com