इंदौर : निर्यात से जुड़े सभी विभागों में आपसी समन्वय जरूरी

इंदौर : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कहा नमकीन, आलू-प्याज, रेडिमेड और दवा के निर्यात की व्यापक संभावनाएं।
निर्यात से जुड़े सभी विभागों में आपसी समन्वय जरूरी
निर्यात से जुड़े सभी विभागों में आपसी समन्वय जरूरीSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि देश-विदेश में जिले से निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। इस काम में उद्योग विभाग, एकेवीएन और केन्द्रीय एजेंसियों से अधिकाधिक सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले से आलू, प्याज, आलू चिप्स, रेडिमेट गारमेंट्स, पैकेजिंग मटेरियल, चमड़े के खिलौने और दवाओं का निर्यात किया जा रहा है। इसे और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निर्यात से जुड़े सभी विभागों में आपसी समन्वय और सहयोग जरूरी है। इन विभागों की आपस में हर महीने बैठक भी होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि निर्यात के लिये व्यापारियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। समय-समय पर इंदौर में बायर्स-सेलर्स सम्मेलन होना जरूरी है। इंदौर के व्यापारियों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिलना चाहिये। जिले में हस्तशिल्प से निर्मित वस्तुओं के निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि निर्यात में बहुत अधिक औपचारिकताएं हैं, इसलिये निर्यातक इस काम में दखल नहीं देना चाहिये। निर्यात में सबसे बड़ी बाधा है - गुणवत्ता की। एशियाई देशों में दूसरे दर्जे का माल भी बिक सकता है। निर्यात के लिये जिले के उद्योगपतियों को सघन प्रशिक्षण की जरूरत है। अजा और अजजा और महिलाओं को यदि निर्यात से जोड़ा जाये तो शासन से अनुदान भी मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी ही निर्यात होती है। सब्जी-भाजी बहुत ही संवेदनशील सामग्री है, मगर खाड़ी के देशों में इसका व्यापक निर्यात संभव है। इंदौर जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की व्यापक संभावनाएं हैं। इंदौर से आलू चिप्स, सेव, नमकीन भी निर्यात किये जा सकते हैं। अभी यह निर्यात परोक्ष रूप से मुंबई और गुजरात से हो रहा है। किसी भी उद्योग में मार्केटिंग सबसे कठिन काम है। मालवा क्षेत्र से करीब सौ देशों को काबुली चना निर्यात किया जा रहा है। टमाटर की सॉस का भी निर्यात किया जा सकता है। मैदा और मालवी आलू तथा मध्यप्रदेश में उत्पादित गेहूं की विदेशों में बहुत माँग है। इंदौर का आलू लो शुगर ग्रेड का है, मगर निर्यात के लिये इसकी ग्रेडिंग और सॉर्टिंग जरूरी है। बैठक में उद्योग विभाग के जीएम एके चौहान, एकेवीएन, लघु उद्योग निगम, खादी ग्रामोद्योग, उद्यानिकी विभाग, आजीविका परियोजना के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com