नागदाः अभिभाषकों ने सीएसपी नागदा को ज्ञापन सौंपा
नागदाः अभिभाषकों ने सीएसपी नागदा को ज्ञापन सौंपा Parvez Aziz

नागदाः अभिभाषकों ने सीएसपी नागदा को ज्ञापन सौंपा

नागदा,मध्यप्रदेशः अभिभाषक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में शहर के अभिभाषकों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नागदा क्षेत्र में अभिभाषक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में शहर के अभिभाषकों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोपहर में एसडीएम और सीएसपी को ज्ञापन सौंपा और मारपीट करने वाले बदमाश पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की।

सामान्य प्रकरण दर्ज कर जमानत पर छोड़ने की बात कही

अभिभाषक विष्णु शर्मा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी शैलेंद्र के खिलाफ पुलिस द्वारा सामान्य धारा में प्रकरण दर्ज कर मुचलके पर छोडऩे की बात को लेकर शहर के अभिभाषक बुधवार को लामबद्ध हो गए। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद रघुवंशी के नेतृत्व में अभिभाषकों ने एसडीएम रामप्रसाद वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

आरोपी पहले भी दे चुका है कई वारदातों को अंजामः

ज्ञापन में अभिभाषकों ने बताया कि, जिलाबदर हो चुके आरोपी शैलेंद्र द्वारा अभिभाषक साथी के साथ मारपीट, जिसके निशान उनके शरीर पर भी दिखाई दे रहे है, पहली घटना नहीं है। कुछ समय पहले आरोपी द्वारा एक महिला अभिभाषक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था उस समय भी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया था। आरोपी द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

हाल ही में अभिभाषक शर्मा के साथ मारपीट की। अभिभाषकों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी के खिलाफ रासुका कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन संघ उपाध्यक्ष अब्दुल खलील खान ने किया।

सीएसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांगः

इस दौरान अभिभाषक ओमप्रकाश मेतवासा, प्रेमकुमार सोनी, मदनलाल मौर्य, जगतसिंह तिरवार, कमल मालवीय, रामकुमार मिमरोट, राजेंद्र गुर्जर, राजेंद्र चौहान, तलत परवीन खान, प्रेमकुमार सोनी, स्मिता पाठक, सुशील पाल, अनिल बनवार, राजकुमार ठाकुर, शकैब कुरैशी, जितेंद्रसिंह कुशवाह, पूर्वी शर्मा, लईक एहमद अंसारी, प्रीति श्रीमाल, अशोक पाटीदार आदि मौजूद थे। इसके बाद अभिभाषक जुलूस के रूप में सीएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां सीएसपी मनोज रत्नाकर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com