सड़क दुर्घटना में नागौद के तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौत
सड़क दुर्घटना में नागौद के तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौतSocial Media

सड़क दुर्घटना में नागौद के तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुःख

सतना, मध्यप्रदेश। सड़क दुर्घटना में नागौद के तहसीलदार गणेश देशभ्रातर की मौत हो गयी है, देशभ्रातर की मौत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया है।

सतना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं, अब मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में नागौद के तहसीलदार गणेश देशभ्रातर की मौत हो गयी है। बता दें, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम चरण मे मैहर विकास खंड के सभागंज सेक्टर मे विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में नायब तहसीलदार देशभ्रतार तैनात थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

कल रात्रि चुनाव कराकर एक आर आई और दो पटवारियों के साथ जीप से मैहर आ रहे तहसीलदार गणेश देशभ्रतार का वाहन मैहर बाइपास पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे मे घायल तहसीलदार गणोश देशभ्रातर की मौत हो गयी। बता दें, गणेश देशभ्रतार जिले के सुलझे हुए तहसीलदारों में से एक थे। वे पहले शिक्षक थे, बाद में पीएससी परीक्षा पास कर राजस्व सेवा में आए थे। गणेश देशभ्रतार के दो बेटे हैं। गणेश देशभ्रतार के निधन से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

पटवारी समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल :

वहीं इस घटना में उनके साथ मौजूद आरआई और 2 पटवारी सहित 1 ड्राइवर भी हादसे का हुआ शिकार, फिलहाल सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है, हादसे की जानकारी मिलते ही दरमियानी रात कलेक्टर एसपी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- खैरलांजी निवासी पूर्व शिक्षक तथा वर्तमान नायब तहसीलदार नागौद गणेश देशभ्रतार के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। दिवंगत आत्मा को मेरी सादर श्रद्धांजलि। मैं प्रभु से शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना करता हूं। : ।।ॐ शान्ति।।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com