नकुलनाथ की भविष्यवाणी : 7 दिसंबर को भोपाल में कमलनाथ लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान है।
नकुलनाथ ने कहा, 18-19 साल से जनता कर रही अन्याय का सामना।
नकुलनाथ ने राजीव भवन में सम्बोधन के दौरान की भविष्यवाणी।
भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक भविष्यवाणी की है। नकुलनाथ ने कहा है कि, कमलनाथ आगामी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नकुलनाथ राजीव भवन में अपना सम्बोधन दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने ये भविष्यवाणी की है। मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान है और 3 दिसम्बर तक परिणामों की घोषणा की जाएगी इसके पहले ही नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की तारिख बता दी है।
नकुलनाथ ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, बड़े दिनों से उठाई जा रही मांगों को कमलनाथ जी ने वचन पत्र के माध्यम से पूरा कर दिया है। अब सभी स्थाई शासकीय नौकरी मिलेगी। पिछले 18-19 साल से जनता को अन्याय का सामना करना पड़ा है, लेकिन 3 दिसंबर के बाद सभी को न्याय मिलेगा। केवल 17-18 दिन बाकी हैं, 7 दिसंबर को सभी को भोपाल में कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।