नकुलनाथ ने पांढुर्ना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार किया घोषित
नकुलनाथ ने पांढुर्ना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार किया घोषितRE-Bhopal

नकुलनाथ ने पांढुर्ना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार किया घोषित, अब तक छिंदवाड़ा जिले में 3 प्रत्याशी घोषित

MP Assembly Election: छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीट हैं। कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में छिंदवाड़ा जिले की एक विधासभा सीट से कमलनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है।

हाइलाइट्स :

  • नकुलनाथ ने पांढुर्ना में नीलेश उइके को प्रत्याशी बताया।

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कसा कांग्रेस पर तंज।

  • छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीट हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने अब तक छिंदवाड़ा जिले की 3 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मंगलवार को पांढुर्णा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नीलेश उइके को पांढुर्णा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बताया है। छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीट हैं। कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में छिंदवाड़ा जिले की एक विधासभा सीट से कमलनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है। कमलनाथ ने पिछले दिनों पत्रकार वार्ता में कहा था कि, छिंदवाड़ा की 6 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नकुलनाथ ही करेंगे।

नकुलनाथ ने पांढुर्ना में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांढुर्णा सीट से नीलेश उइके को प्रत्याशी बताया है। नकुलनाथ ने सोमवार को परासिया से सोहन लाल वाल्मीकि को प्रत्याशी बताया था वहीं रविवार को अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह को उम्मीदवार बताया था।नकुलनाथ द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने उन पर तंज भी किया है।

भाजपा प्रवक्ता का तंज:

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने नकुलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किये जाने पर कहा, छिंदवाड़ा के टिकट नकुलनाथ घोषित करेंगे। नकुलनाथ के घोषित करने के बाद दिल्ली से घोषित होंगे। दो टिकट उन्होंने घोषित भी कर दिए। नरेन्द्र सलूजा सवाल करते हुए कहा कि, क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है? कमलनाथ जी की कांग्रेस अलग है? नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है? कांग्रेस कितनी है, कांग्रेस किसकी है, और कांग्रेस क्या है, ये जनता जानना चाहती है?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com