नमस्ते ओरछा महोत्सव में पर्यटकों के लिए होगी विशेष हेलीकाप्टर सेवा

मध्य प्रदेश की सुप्रसिद्ध धार्मिक नगरी ओरछा में 6 मार्च से प्रारंभ होने जा रहे तीन दिवसीय 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव में पर्यटकों को ओरछा से आने-जाने के लिये विशेष हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
नमस्ते ओरछा महोत्सव में पर्यटकों के लिए होगी विशेष हेलीकाप्टर सेवा
नमस्ते ओरछा महोत्सव में पर्यटकों के लिए होगी विशेष हेलीकाप्टर सेवाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थान ओरछा में आगामी 6 से 8 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा नमस्ते ओरछा महोत्सव पर्यटकों के लिये एक अद्वितीय अनुभव होगा। राज्य सरकार इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में भविष्य के पर्यटन की दिशा निर्धारित कर रही है। इसमें इको-पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नये अवसरों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। इस महोत्सव के दौरान ऐतिहासिक स्थल ओरछा से जुड़ी प्राचीन कहानियाँ फिर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।

मध्य प्रदेश में आयोजित नमस्ते ओरछा महोत्सव का उद्घाटन आगामी 6 मार्च को मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा किया जायेगा। शीश महल में आयोजित उद्घाटन समारोह में ओरछा के इतिहास तथा महोत्सव के बारे में जानकारी प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी की आवाज में दी जायेगी। समारोह में समकालीन नृत्य की प्रस्तुति 'सद्य' संस्था द्वारा दी जायेगी। इनकी नृत्य प्रस्तुतियों में परम्परागत तथा आधुनिक नृत्य कला का मिश्रण होगा। इसके बाद प्रसिद्ध संगीतकार क्लिंटन सेजेरो की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इनके गीत 'मदारी' के यूट्यूब पर 40 लाख हिट्स हैं। संगीतकार क्लिंटन के साथ हिन्दी फिल्म की प्रसिद्ध गायिका शिल्पा राव भी प्रस्तुति देंगी। इस में बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ भोपाल की संतूर वादिका श्रुति अधिकारी की प्रस्तुति होंगी।

महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक हेलीकॉप्टर जॉय राइड (Helicopter Joy Ride) का भी मज़ा ले सकेंगे। जॉय-राइड में पर्यटक आसमान से ऐतिहासिक ओरछा नगरी का विहंगम दृश्य भी देख सकेंगे। जॉय राइड के राउंड की अवधि 5 मिनट की होगी। इसमें एक राउंड में अधिकतम 5 व्यक्ति हेलीकाप्टर जॉय राइड का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव क़िदवई ने बताया कि महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को ओरछा नगरी के प्राकृतिक वातावरण से रूबरू कराने के लिए नेचर वॉक, योग, हेरिटेज-साइकिलिंग, फोटोग्राफी वॉक के साथ ओरछा की ऐतिहासिक और नैसर्गिक खूबसूरती का आसमानी मंज़र दिखाने के लिए हॉट एयर बलून से भी आसमान की सैर कराई जाएगी। महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर ई- रिक्शा भी संचालित किए जायेंगे। महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी एवं हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के लिए www.namasteorchha.in से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ओरछा महोत्सव के दूसरे दिन 7 मार्च को ओरछा किले और कन्वेन्शन सेंटर में बिजनेस कानक्लेव आयोजित होगा। कानक्लेव में प्रतिभागी 'यस ओरछा', 'दिल से ओरछा', ''इंडिजिनिस मध्यप्रदेश' और 'जिम्मेदार मध्यप्रदेश' सत्रों में चर्चा देंगे। ये सत्र ओरछा को फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने, हॉस्पिटेलिटी गतिविधियों के विस्तार, पर्यटकों के लिये क्राफ्ट तथा मध्यप्रदेश में पर्यटन विस्तार पर केन्द्रित रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com